MP Budget Session 2024: आज विधानसभा में बजट पर चर्चा, इन मुद्दों पर संदन में हंगामे के आसार
MP Budget Session 2024 भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र 2024 का आज ( गुरुवार, 4 जुलाई को) चौथा दिन है। सदन में आज बजट सत्र पर चर्चा होने वाली है। दरअसल, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में बुधवार, 3 जुलाई को बजट 2024-25 पेश किया था। सदन में सीएम मोहन यादव के साथ मंत्री बजट पर अपनी बात कहने कहने वाले हैं। वहीं, बजट सत्र में नर्सिंग घोटाले समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार हैं।
सदन में रखे जाएंगे ये विधेयक
आज सदन में बजट पर चर्चा होने वाली है। इसके साथ विपक्ष नर्सिंग घोटाले मामले पर विशेषाधिकार नियम के तहत पर चर्चा की मांग कर सकता है। इसके अलावा आज गोवंश वध प्रतिषेध विधेयक 2024, मध्यप्रदेश खुले नलकूप में इंसानों के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षा विधेयक, 2024 भी सदन में रखे जाएंगे।
जयवर्धन सिंह ने अमृत योजना पर उठाए सवाल
चौथे दिन का सत्र शुरू होते ही सदन में जयवर्धन सिंह ने कहा, "अमृत योजना भोपाल में 2 टेंडर में आनी थी। ये टेंडर 450 आने थे, लेकिन सिर्फ 150 ही आए। इसके अलावा जबलपुर में भी 200 टेंडर आनी थी, लेकिन सिर्फ 50 आई है। ऐसे में संबंधित ठेकेदार पर क्या कार्रवाई की गई है और अब तक कितना फंड दिया गया है? 1 बस की कीमत 25 लाख रुपए है और केंद्र 40 फीसदी VGF देता है जो 10 लाख होता है, लेकिन भोपाल की 150 बस के लिए 9.5 करोड़ रुपए दिए गए हैं।"
जयवर्धन सिंह के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान
जयवर्धन सिंह के सवाल पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, " इस मुद्दे पर प्रमुख सचिव को जांच के आदेश दे रहे है, कहीं कुछ गलत हुआ तो करवाई की जाएगी। इसके अलावा जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे बसों की संख्या में भी बढ़ोतरी होती रहेगी।
ये भी पढ़ें: VD Sharma on Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर भड़के वीडी शर्मा, बोले- कांग्रेस के खून में आज भी अंग्रेजों के जीन्स
ये भी पढ़ें: Pandit Pradeep Mishra: हाथरस हादसे से भी नहीं लिया सबक, गंदगी और कीचड़ में जारी रहेगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा