MP Budget Session: बजट सत्र का दूसरा दिन, विधानसभा में सांप लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक, फिर...
MP Budget Session 2025 Live Update भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। आज सदन में आर्थिक सर्वेक्षण और द्वितीय अनुपूरक बजट (Economic Survey and Supplementary Budget) पटल पर रखा जाएगा। इसके बाद, राज्यपाल मंगू भाई पटेल के सोमवार को दिए गए अभिभाषण पर सदन में चर्चा हो रही है। चर्चा के दौरान सदन में कांग्रेस विधायक लगातार विरोध जता रहे हैं। विपक्ष प्रदेश में चल रहे घोटालों, भ्रष्टाचार और मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने में जुटी है। सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ बजट सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत हुई।
मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन
बजट सत्र के दूसरे दिन आज सदन में दो महत्वपूर्ण ध्यान आकर्षण प्रस्ताव भी लाए गए। बीजेपी विधायक अजय विश्नोई जबलपुर जिले में धान उपार्जन में अनियमितताओं को लेकर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव (MP Budget Session 2025) दिया। इसके अलावा कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह सिवनी जिले के भीमगढ़ जलाशय से सिंचाई के लिए पानी न मिलने की समस्या पर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव पेश किया।
ये भी पढ़ें: Madhav National Park: माधव नेशनल पार्क में छोड़ी गई बाघिन, CM मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया रहे मौजूद
ये भी पढ़ें: Gwalior Teli Mandir: देश-विदेश में प्रसिद्ध है तेली का मंदिर, निर्माण से जुड़ी हैं ये रोचक कथाएं
कांग्रेस पर मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा हमला
March 11, 2025 4:00 pm
MP Budget Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस के विरोध पर मंत्री विश्वास सारंग ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। विश्वास सारंग ने कहा है, "कांग्रेस मीडिया में छपने और फोटो अपॉर्चुनिटी के लिए विधानसभा का दुरुपयोग कर रही है। ऐसा करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। कांग्रेस को सदन में चर्चा में शामिल होना चाहिए। कांग्रेस नेता केवल पेपर में छपने के लिए विरोध जता रहे हैं।"
सदन में खेल को लेकर सवाल
March 11, 2025 3:07 pm
MP Budget Session 2025: बजट सत्र के दूसरे दिन विधायक कंचन तन्वे, सोहनलाल बाल्मीक और प्रदीप लारिया ने प्रदेश में खेलों को लेकर सवाल किया। इस सवाल के जवाब में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, "हमारी सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रही है। पंचायत-नगरीय क्षेत्रों में आयोजित खेल गतिविधियों में समन्वय किया जाएगा। इसके आधार पर एक साथ खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इसके अलावा स्टेडियम रखरखाव को लेकर बजट की व्यवस्था कराई जा रही है।"
गेहूं की बालियां लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस MLA
March 11, 2025 1:30 pm
MP Budget Session 2025: वहीं, बजट सत्र के दूसरे दिन केवलारी से कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह गेहूं की बालियां लेकर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, "संजय सरोवर में पर्याप्त पानी के बावजूद केवलारी विधानसभा के किसानों को पानी नहीं मिला। इसके चलते गेहूं की बालियों में दाना नहीं भरा है। इस बार गेहूं की पूरी फसल खराब हो गई है।"
मंत्री प्रहलाद पटेल का कांग्रेस पर पलटवार
March 11, 2025 12:49 pm
MP Budget Session 2025: कांग्रेस के द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण पर आरोप लगाए जाने पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने पलटवार किया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा है, "यदि विधायक को लगता है कि मैंने गलत जानकारी दी है तो वह मेरे खिलाफ विशेषाधिकार हनन के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन संसदीय परंपराओं के तहत हमें ऐसे शब्दों से बचना चाहिए।"
विधानसभा में सांप लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक
March 11, 2025 12:09 pm
MP Budget Session 2025: विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक सांप लेकर विधानसभा पहुंचे हैं। इन्होंने गांधी प्रतिमा के सामने बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने कहा कि वे इसलिए सांप लेकर आए हैं कि सांप की तरह बीजेपी सरकार नौकरियों पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है। हालांकि ये जो सांप थे वे प्लास्टिक के सांप थे जो देखने में बिल्कुल असली लग रहे थे।
राज्यकांग्रेस के आरोपों पर मंत्री विश्वास सारंग का पलटवार
March 11, 2025 11:25 am
MP Budget Session 2025: बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया है। कांग्रेस के द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण पर टिप्पणी करने पर विश्वास सारंग ने कहा, "अभिभाषण आने से पहले ही उस पर टिप्पणी करना कांग्रेस की आदत है। कांग्रेस के नेता अपनी कुर्सी बचाने के लिए कुछ तो बोलेंगे ही। इसलिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस का एक विधायक भी बता दें कि उन्होंने अभिभाषण को पूरा सुना या पढ़ा है। हमारी सरकार विकास और कल्याण मूलक सरकार है। डबल इंजन की सरकार की जो परिभाषा है उसको प्रतिपादित करते हुए हमारी सरकार प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। राज्यपाल के अभिभाषण से सरकार की विकास और कल्याण की जो पॉलिसी है वो परिलक्षित हुई है।"
राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष का तंज
March 11, 2025 11:20 am
MP Budget Session 2025: विधानसभा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, "जनता से किए गए बीजेपी के वादों को विपक्ष सदन में उठाएगा। राज्यपाल के अभिभाषण में कुछ भी नया नहीं था। सब पुराना ही गिनाया जा रहा है। किसी के लिए भी कुछ भी नया नहीं है। बस सरकार के पुराने आंकड़े राज्यपाल से पढ़वाए गए हैं।"