मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP By-Election News: हार पर रामनिवास सदमे में, पार्टी बोली विजयपुर में तो हम सिर्फ एक बार ही जीते

MP By-Election News: मध्य प्रदेश के दो उपचुनावों में बीजेपी को एक सीट पर जीत मिली, लेकिन विजयपुर सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की।
05:15 PM Nov 23, 2024 IST | Saraswati Chandra

MP By-Election News: भोपाल। एमपी के दो उप-चुनावों में बीजेपी को एक सीट पर ही जीत मिली। हालांकि, दोनों ही सीटों में मतदाताओं का वो रुझान पार्टी को नहीं मिला, जिसकी पार्टी अपेक्षा कर रही थी। मंत्री रामनिवास रावत विजयपुर सीट पर मिली हार से सदमे में होंगे। सत्ता और संगठन की तमाम ताकत के बाद भी बीजेपी अपना परचम नहीं लहरा पाई। हालांकि, हार की वजह कोई और नहीं बल्कि बीजेपी की कैंडिडेट को लेकर अंतर्कलह रही। मुकेश मल्होत्रा ने रामनिवास रावत को राजनीति के अखाड़े में चित कर दिया ।

जनता ने पलट दी बाजी

इस सीट पर हार के बाद बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल रहा लेकिन जिक्र हुआ बुधनी और महाराष्ट्र में मिली जीत का। पार्टी ने विजयपुर में मिली हार पर कहा कि विजयपुर में तो बीजेपी सिर्फ एक बार ही जीत पाई है। पिछली बार वो इस सीट पर 18000 से हारे थे लेकिन इस बार शुक्र है 7000 हजार से ही हारे। जबकि, कांग्रेस को सालों बाद एक खुशी मनाने का मौका मिला। विजयपुर में सत्ता में न रहते हुए उसे जीत मिली। इस जीत के बाद जीतू पटवारी को जरूर ऑक्सीजन मिली है। क्योंकि वहां से कांग्रेस में सरकार के वन मंत्री को हराया।

लोकसभा चुनाव के दौरान मुकेश और रावत ने बदली थी पार्टी

जब लोकसभा चुनाव के दौरान रामनिवास रावत ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। उसी दौरान मुकेश मल्होत्रा ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ज्वाइन की थी। मुकेश पिछले चुनाव में पार्टी टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 44 हजार वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रहे। लेकिन, इस बार कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार बनाया और वे चुनाव जीत गए। मुकेश, सहरिया समुदाय से आतें हैं, जिनकी संख्या विजयपुर में अधिक है।

पटवारी ने कार्यकर्ताओं को समर्पित की जीत

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर लिखा- विजयपुर की जीत सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत है। कार्यकर्ताओं ने सभी प्रकार की यातनाओं को सहन किया। पुलिस के डंडे और मुकदमे सहे। मैं कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के सामने नतमस्तक हूं। इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देता हूं।

ये भी पढ़ें: Shadi Card Frauds: स्मार्टफोन पर शादी का कार्ड संभलकर करे डाउनलोड, हो सकते हैं ठगी का शिकार

ये भी पढ़ें: Gwalior News: शादी के 4 साल बाद भी नहीं बने संबंध, पति की हरकतें देख पत्नी के उड़े होश, सामने आई चौंकाने वाली असलियत!

Tags :
Bhopal NewsBJP lostBJP won in BudhniBudhni NewsCM Mohan yadavCongress lost in VijaypurCongress wonJitu patwariLatest NewsMadhya Pradesh by-electionMP By Election Newsmukesh malhotraPolitics newsRamniwas RawatSehore NewsShajapur NewsTrending NewsTrending PostVijaypur newsViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article