मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP By Election News: हम सब भारत मां के लाल, भेदभाव का कहां सवाल, बुधनी जाने से पहले जानिए क्या बोले शिवराज?

MP By Election News: शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी उपचुनाव के आखिरी दिन मुहावरे के ज़रिए बताया कि भाजपा किसी भी जाति के साथ भेदभाव नहीं करती।
02:48 PM Nov 11, 2024 IST | Akash Tiwari

MP By Election News: भोपाल। आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा उप-चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन अपना गढ़ कहे जाने वाली विधानसभा क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। बुधनी रवाना होने से पहले राजधानी भोपाल में शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए एक मुहावरा सुनाया और बुधनी के खेल की असलियत भी लोगों को बताई।

जनता दोनों सीटों पर जताएगी भाजपा पर भरोसा

मीडिया से बातचीत करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने बुधनी और विजयपुर दोनों विधानसभा सीटों की नब्ज़ भांप ली। मुझे विश्वास है कि दोनों ही सीटों पर लोग भाजपा का विधायक बनाने की तैयारी कर चुके हैं। इन सीटों के जातिगत समीकरण भी यह बताते हैं कि भाजपा के पक्ष में परिणाम आने वाले हैं। इस दौरान शिवराज ने मुहावरा सुनाते हुए कहा - हम सब भारत मां के लाल, भेदभाव का कहां सवाल?

मुहावरे के पीछे क्या है असलियत?

दरअसल, दोनों ही विधानसभा सीटें बुधनी और विजयपुर में आदिवासी और अनुसूचित जाति जनजाति के वोटरों की संख्या अच्छी खासी है। जिस तरीके से लोकसभा चुनाव में यह तीनों जातियां के लोग भाजपा से दूर हुए थे हालांकि मध्य प्रदेश में यह नहीं हो पाया था। लेकिन पंक्तियों से शिवराज यह बताना चाहते हैं कि भाजपा किसी भी जाति के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है और सबको समान लेकर चलती है। फिलहाल, जनता का आशीर्वाद किसे मिलता है यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा?

ये भी पढ़ें: Raid On Sex Racket: खुद को पत्रकार बताकर किराए के मकान में चला रहा था देह व्यापार, दो पुरुष और एक महिला गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Jabalpur Murder News: नाबालिग भाई ने चाकू मार की छोटी बहन की हत्या, कारण जान हैरान हो जाएंगे

Tags :
Adiwasi CommunityBhopal NewsBudhni By ElecionBudhni by-election 2024Budhni electionkrishi mantri shivraj singh chauhanMP By ElectionMP By Election 2024MP By Election Newsshivraj singh chouhan muhavraVijaypur By election

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article