मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

उमंग सिंघार ने निर्वाचन आयोग पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- उपचुनाव में आदिवासियों को वोट देने से रोका जा रहा!

Umang Singhar on By Election भोपाल: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया का दौर जारी है। मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम (MP By Election Politics) किए...
01:59 PM Nov 13, 2024 IST | Akash Tiwari

Umang Singhar on By Election भोपाल: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया का दौर जारी है। मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम (MP By Election Politics) किए गए हैं। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया है कि आदिवासियों को मतदान करने से रोका जा रहा है। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने प्रशासन पर बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत का साथ देने का आरोप लगाया है।

आदिवासियों को वोट देने से रोका जा रहा- उमंग सिंघार

सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया है, "विजयपुर में लोगों को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है और बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत (BJP candidate Ram Niwas Rawat) का साथ पुलिस और प्रशासन (Umang Singhar on By Election) दे रहा है। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा के उपचुनाव में लोगों की शिकायत है कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। बूथ नंबर- 104 पर घनश्याम रावत, बंटी मास्टर और मथुरा मास्टर लोगों के साथ मारपीट और गाली गलौज करके भाग रहे है। मौजूद पुलिस भी उनका साथ दे रही है और विरोध करने वालों को मारा जा रहा है।"

चुनाव आयोग पर उमंग सिंघार ने लगाया मौन होने का आरोप

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar on BJP ) पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को मौन यादव कहकर संबोधित कर चुके हैं। ऐसे में विजयपुर का वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव "मौन यादव" की तरह चुनाव आयोग (Umang Singhar on Election Commission) भी मौन हो गया है और उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें: MP By Election: विजयपुर से कांग्रेस और BJP उम्मीदवारों को पुलिस ने किया नजरबंद, जानिए क्या है पूरा मामला?

ये भी पढ़ें: Road Accident Bhopal: भोपाल में सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों का होगा फ्री इलाज, लागू हुई नई सरकारी योजना

Tags :
BJP candidate Ram Niwas RawatLeader of Opposition Umang Singhar on BJPMP By Election 2024MP By Election NewsMP By Election PoliticsMP By Election UpdateUmang Singhar on BJPUmang Singhar on By ElectionUmang Singhar on Election Commissionएमपी उपचुनावबीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article