मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Cabinet Decision:मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में होगी 46491 नए पदों पर बहाली

MP Cabinet Decision भोपाल।  एमपी में 89 दिनों के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक हुई। एमपी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। राज्य कैबिनेट ने फैसला लिया है कि प्रदेश में डॉक्टरों के खाली...
04:21 PM Jun 11, 2024 IST | Ranjan Ravi

MP Cabinet Decision भोपाल।  एमपी में 89 दिनों के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक हुई। एमपी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। राज्य कैबिनेट ने फैसला लिया है कि प्रदेश में डॉक्टरों के खाली पड़े 607 पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा। वहीं सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 46491 नए पदों का सृजन कर भर्ती करने का फैसला लिया है। इसके अलावा डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट ने बिजली सब्सिडी पर  24420 करोड़ रुपए खर्च करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

कैलाश विजय वर्गीय ने दी जानकारी

मध्य प्रदेश में तीन महीनों के बाद हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। राज्य के नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट ने मुख्य रूप से कृषि,स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के प्रस्तावों पर चर्चा की और कई फैसले लिए। मंगलवार को भोपाल मंत्रालय भवन में हुई कैबिनेट की बैठक में दो दर्जन प्रस्तावों पर सरकार ने चर्चा की। बैठक में सबसे बड़ा फैसला हुआ कि स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार किया जाए। कैबिनेट ने अस्पतालों में डॉक्टरों के खाली पड़े पदों पर सीधी बहाली का फैसला लिया तो पूरे राज्य में स्वास्थ्य विभाग में 46491 नए पद सृजित कर उन पर बहाली के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।

किसानों के लिए 24420 करोड़ की सब्सिडी को मंजूरी

राज्य सरकार के मंत्री कैलाश विजय वर्गीय ने बताया कि किसानों के हित में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने तय किया है कि बिजली बिलों में राहत के लिए किसानों को  24420 करोड़ की सब्सिडी दी जाएगी। राज्य सरकार यह सब्सिडी अलग-अलग वर्ग के लोगों को दे रही है। बिजली की सब्सिडी में घरेलू उपभोक्ताओं को छह हजार करोड़ की सब्सिडी मिलती है। किसानों में  सामान्य वर्ग को 13 हजार करोड़ और एससी-एसटी के लिए 5 हजार करोड़ की सब्सिडी मंजूर की गई है।

गोवंश की सुरक्षा, उपचार पर सरकार का ध्यान

एमपी सरकार इस साल को राज्य में गोवंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। सरकार ने तय किया है कि पूरे वर्ष गोवंश की सुरक्षा,संरक्षण और उसके संवर्धन पर ध्यान दिया जाएगा। इसके तहत  गोशालाओं को विकसित करने , सड़क पर घूमने वाले गो‌वंश को गोशाला तक पहुंचाने, बीमार होने वाले गोवंश को उपचार की सुविधा देने और घायल गोवंश को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए विशेष योजना पर काम होगा। कैबिनेट ने इसके लिए राशि उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

तीन विश्वविद्यालयों को उच्च शिक्षा से किया गया संबद्ध

डॉ.मोहन यादव की कैबिनेट ने राज्य के रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय सागर, तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना और क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन  को उच्च शिक्षा विभाग से संबद्ध करते हुए विशेष सुविधाएं देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।

मुख्यमंत्री और पीएम को जीत की बधाई

राज्य में लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा हुई । कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 61 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 163 सीट मिली थी, लोकसभा चुनाव में तो 207 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी को जीत मिली है। राज्य में भाजपा की जीत पर मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को बधाई दी। इसके साथ ही डॉ. मोहन यादव कैबिनेट ने प्रधानमंत्री को तीसरी बार पीएम बनने पर बधाई दी है।

यह भी पढ़ेः MP in Modi's Cabinet : मोदी की कैबिनेट में बढ़ा शिवराज सिंह चौहान का कद, सिंधिया को भी बड़ी जिम्मेदारी

Tags :
Bhopal NewsMinister Kailash VijayvargiyaMP Cabinet DecisionMP CM Mohan YadavMP Health Department

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article