MP Cabinet Expansion: मोहन यादव सरकार का कल होगा विस्तार, इनकी लग सकती है लॉटरी

MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) के मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी सोमवार को हो सकता है। सबकुछ योजना के मुताबिक रहा तो रामनिवास रावत (Ram Niwas Rawat) राजभवन में मंत्री पद की शपथ...
mp cabinet expansion  मोहन यादव सरकार का कल होगा विस्तार  इनकी लग सकती है लॉटरी

MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) के मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी सोमवार को हो सकता है। सबकुछ योजना के मुताबिक रहा तो रामनिवास रावत (Ram Niwas Rawat) राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेते दिखाई दे सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि रावत विधानसभा के बजट सत्र में शामिल नहीं हुए थे। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से विधायक रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। उनके आने से भाजपा को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में मजबूती मिली। राम निवास रावत विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक हैं। बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक के बाद संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को मोहन यादव मंत्रीमंडल का विस्तार हो सकता है और रामनिवास रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।

दूसरी ओर कांग्रेस इस मसले पर सरकार और रावत को घेर रही है। कांग्रेस का कहना है कि पद की लालसा में ही रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, लेकिन उन्होंने विधायकी से अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है।

मध्य प्रदेश न्यूज, मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज, Madhya Pradesh News, Madhya Pradesh Latest News, MP News, MP Latest News, मोहन यादव, मोहन यादव सरकार, मध्य प्रदेश सरकार, रामनिवास रावत, Mohan Yadav, Mohan Yadav Government, Madhya Pradesh Government, Ram Niwas Rawat,

रावत ने राहुल गांधी की भी नहीं सुनी

रावत फिलहाल कांग्रेस के विधायक हैं। वे श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से इस बार छठवीं बार विधायक चुने गए थे। मध्य प्रदेश विधानसभा में उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद वह पार्टी के फैसले से नाराज थे। इसी नाराजगी के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। हालांकि, कांग्रेस आलाकमान ने मनाने के प्रयास भी किये थे। खुद राहुल गांधी ने भी उनसे बात की थी, लेकिन रावत नहीं माने और बीजेपी में शामिल हो गये। उन्होंने कांग्रेस की विधायकी से फिलहाल इस्तीफा नहीं दिया है।

1990 में पहली बार विधायक बने थे रावत

रामनिवास रावत श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट से 6 बार के विधायक हैं। वह 1990 में पहली बार विजयपुर के विधायक बने थे। इसके बाद 1993 में उन्हें दिग्विजय सिंह की कैबिनेट में जगह मिली थी। रावत इस सीट पर 8 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, इसमें से 6 बार उनकी जीत हुई है।

दो बार लड़े लोकसभा चुनाव, दोनों बार हारे

रामनिवास रावत मुरैना और श्योपुर लोकसभा सीट से 2 बार लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। हालांकि, दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2019 के लोकसभा चुनावों बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने उन्हें 1 लाख से ज्यादा मतों से हराया था।

भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट 

यह भी पढ़ें:

MP Budget Special: शिवराज सिंह चौहान का 'लोकलुभावन बजट' बनाम मोहन यादव का 'विकास बजट'

NCPCR Report: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की रिपोर्ट में अहम खुलासे, पहले भी हुई थी बच्चों की मौत

Gwalior News: मध्य प्रदेश में स्कूल वैन में आग लगी, बच्चों को छोड़कर भागा चालक

Tags :

.