MP Cabinet Meeting Khargone: एमपी में 17 जगहों पर पूर्ण शराबबंदी, महिलाओं और किसानों के लिए बड़ी घोषणा
MP Cabinet Meeting Khargone: खरगोन। खरगोन जिले के महेश्वर में आज राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में केबिनेट की मीटिंग हुई। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीटिंग में किन बिंदुओं पर चर्चा की गई, इसकी जानकारी दी। उन्होंने बैठक में कई बड़े और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की भी जानकारी दी। सीएम ने कहा कि अहिल्या बाई की 300वीं जयंती के अवसर पर हमारा सौभाग्य है कि उनकी राजधानी में बैठक करने का मौका मिला। आज बैठक में हमने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की है। विशेष परिस्थितयो में हमारे मंत्रीगण अपने विभाग के कर्मचारियों के ट्रांसफर कर सकेंगे ओर प्रदेश में 17 स्थानों पर पूर्ण शराब बंदी होगी। गरीब महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल में 180 करोड़ रुपए का एक ओर सेतु बनाने की सहमति भी केबिनेट बैठक (MP Cabinet Meeting Khargone) में मिल गई है। माँ अहिल्या बाई माता ने गरीब किसानों को कुएं से पानी लेकर प्रसाहित किया था, हमने भी किसानों को रागहत देने के लिए सोलर कनेक्शन पर सब्सिडी देने की निर्णय लिया है। इनके साथ ही कई और महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं। सीएम ने इस संबंध में एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए जानकारी भी दी।
17 धार्मिक स्थानों सहित इन जगहों पर होगी पूर्ण शराबबंदी
मध्य प्रदेश सरकार की आज हुई बैठक में राज्य के 17 धार्मिक स्थानों पर शराब बंदी का फैसला लिया गया है। जिन स्थानों पर शराबबंदी की गई है, उनमें उज्जैन के साथ-साथ दतिया, पन्ना, मंडला, मदसौर जैसी 6 नगर पालिका, मैहर, ओंकारेश्वर, ओरछा, चित्रकूट जैसी 6 नगर परिषद एवं सलकनपुर जैसी 6 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर शराब की दुकानों को पूरी तरह से बंद किया जाएगा। राज्य के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शराबबंदी की दिशा में यह पहला चरण है। इसके अलावा नर्मदा नदी के दोनों तटों के पांच किलोमीटर के क्षेत्र में शराबबंदी की पूर्व की नीति यथावत जारी रहेगी।
महिलाओं और किसानों को भी मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक (MP Cabinet Meeting Khargone) में विधवा, तलाकशुदा, जैसी कल्याणी बहनों को पुनर्विवाह के लिए 2 लाख रु की आर्थिक सहायता देने का फैसला भी लिया गया है। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उन्हें आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराने के लिए भी कई बड़े निर्णय आज लिए गए हैं। एमपी के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए भी आज विचार-विमर्श किया गया। अस्थाई विद्युत कनेक्शन वाले प्रदेश के किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। इसके बाद स्थाई कनेक्शन वाले किसानों को भी आगे राहत दिए जाने की बात कही गई।
तबादला नीति सहित कई प्रमुख बिंदुओं पर हुई चर्चा
केबिनेट मीटिंग (MP Cabinet Meeting Khargone) में प्रदेश सरकार की तबादला नीति पर भी चर्चा की गई। अब राज्य में नई तबादला नीति के तहत विशेष परिस्थितियों में मंत्री भी अपने विभाग में तबादले कर सकते हैं। इनके अतिरिक्त सामाजिक समरसता के लिए महू स्थित अंबेडकर विवि के बुनियादी विकास और विधि विभाग को लेकर 25 करोड़ रु मंजूर किए गए हैं। आज कैबिनेट में भोपाल में 180 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले बाबडिया कला ब्रिज को मंजूरी दी गई है। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सीएम मोहन यादव ने बताया कि आज की बैठक में आगामी फरवरी माह में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर समिट को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा कई विभागों की नीतियों में बदलाव को लेकर भी चर्चा हुई एवं महिला सशक्तीकरण को लेकर भी चर्चा हुई।
(खरगोन से नरेन्द्र भटोरे की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Mohan Government one Year: मोहन सरकार के एक साल पूरे, जानिए क्या रहा खास और क्या है आगामी रणनीति?