मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Cabinet Meeting: लाड़ली बहना और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एक और खुशखबरी, सीएम ने दिया रक्षाबंधन पर ये गिफ्ट

MP Cabinet Meeting: भोपाल। प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने आज कैबिनेट बैठक में एक बड़ा फैसला लिया। सीएम ने लाड़ली बहनों के लिए एक और खुशखबरी दी है। उन्होंने योजना के तहत प्रदेश अब 450 रुपए में सिलेंडर...
08:23 PM Jul 30, 2024 IST | Saraswati Chander

MP Cabinet Meeting: भोपाल। प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने आज कैबिनेट बैठक में एक बड़ा फैसला लिया। सीएम ने लाड़ली बहनों के लिए एक और खुशखबरी दी है। उन्होंने योजना के तहत प्रदेश अब 450 रुपए में सिलेंडर भी देगी। कैबिनेट की बैठक में इसको मंजूरी दे दी गई। प्रदेश में अभी घरेलू सिलेंडर 848 में मिल रहा है। इसमें अब लाडली बहनों को 450 रूपए देने होंगे। बाकी राशि 398 रुपए राज्य शासन देगी। इसमें 160 करोड़ का खर्च होगा। इसके लिए कैबिनेट में मंजूरी दे दी है।

रक्षाबंधन से पहले आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं को खुशखबरी:

प्रदेश में आंगनवाड़ी में काम करने वाली कार्यकर्ताओं और सहायिका को भी सीएम ने रक्षाबंधन के मौके पर गिफ्ट दिया है। अब प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी दिया जाएगा। इसमें 2 लाख रुपए तक का बीमा दिया जाएगा।

इसके अलावा उज्जैन और जबलपुर के बाद ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने जा रही है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक, ग्वालियर में बड़े निवेश की संभावनाएं हैं। ग्वालियर की दिल्ली से सड़क मार्ग से अच्छी कनेक्टीविटी है। अच्छी सड़कें होने से अब ग्वालियर से दिल्ली की दूरी घट गई है।

सड़कों का काम होगा पूरा:

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत अधूरी रह गईं सड़कों को अब राज्य सरकार अपने खर्चे पर पूरा कराएगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में मार्च 2024 तक का निर्माण कार्य पूरा करने की शर्त थी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कई सड़कें वन विभाग की अनुमति और कोर्ट केस की वजह से पूरी नहीं हो पाईं। अब राज्य सरकार अपने खर्चे पर इन्हें पूरा करेगी। इसके लिए 56 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

आयुष केंद्र खोले जाएंगे:

प्रदेश के सभी जिलों में आयुष के जरिए इलाज की सुविधाएं लोगों को मिलेंगी। इसके लिए सभी जिलों में आयुष केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए 1900 करोड़ रुपए के बजट के प्रावधान को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। जनवरी माह में छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार बोलोरो गाड़ी को रोकने के दौरान दुर्घटना में जान गंवाने वाले एएसआई नरेश शर्मा के परिजनों को 90 लाख रुपए की राशि देने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। पूर्व में दस लाख रुपए की राशि दी जा चुकी है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इस राशि में से आधी उनकी पत्नी और आधी उनके माता-पिता को दी जाएगी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह योजना अब बंद नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale: जल्द शुरू होगी ऐमज़ॉन फ़्रीडम फेस्टिवल सेल, प्राइम यूजर्स को मिलेगा अलग से लाभ

ये भी पढ़ें: Fake Note Factory: ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने नकली नोट बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा, शहर में लाखों की नगदी खपा चुके हैं आरोपी

Tags :
Anganwadi WorkersAyush CentreCM Mohan Yadav gives big giftdomestic cylinder price reducedJeevan Jyoti Insurance Schemelaadli laxmi scheme haltedLadli behna Yojna 1500 rupeesLadli behna Yojna updatemadhya pradesh budget crisisMinister Kailash VijayvargiyaMP Cabinet Meetingmp financial challengesmp government funding freezeMP Ladli BehnaMP newsPolitics newsPradhan Mantri Gramin Sadak YojanaRakshabandhanRegional Industry Conclaveमंत्री कैलाश विजयवर्गीय

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article