मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Cabinet Meeting: तीन महीनों के बाद एमपी में कैबिनेट की बैठक आज

MP Cabinet Meeting भोपाल । मध्य प्रदेश में  89 दिनों बाद एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की आज कैबिनेट बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के कारण सरकार के कई...
11:20 AM Jun 11, 2024 IST | Ranjan Ravi

MP Cabinet Meeting भोपाल मध्य प्रदेश में  89 दिनों बाद एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की आज कैबिनेट बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के कारण सरकार के कई काम ठप पड़े थे । अब सीएम डॉ. मोहन यादव एक्शन मोड में आ गए हैं । मंगलवार को मुख्यमंत्री एक के बाद एक कई बैठक करने वाले हैं। आज कैबिनेट की बैठक में सरकार दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा कर उस पर मुहर लग सकती है।

कई बड़े प्रस्तावों पर  लग सकती है मुहर

सूत्रों के अनुसार एमपी के मुख्यमंत्री आज कैबिनेट की बैठक में  सोलर एनर्जी पंप लगाने पर किसानों को छूट देने के प्रस्ताव पर विचार करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि किसानों के हक में आज मध्य प्रदेश सरकार  बड़ा फैसला ले सकती है। इस प्रस्ताव को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कैबिनेट में अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव के माध्यम से ब्रीफ करेंगे। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ लेने के बाद किसानों के हित में ही पहला निर्णय लिया है।

कृषि ,स्वास्थ्य और उद्योग विभाग के प्रस्तावों पर चर्चा

कैबिनेट मीटिंग में दो दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। चर्चा है कि  बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए एक इंटीग्रेटेड हेल्थ प्लान पर चर्चा होगी। इसके अलावा कृषि कार्यों में बिजली कनेक्शन के लिए नई सब्सिडी योजना और मोहासा-बाबई इंडस्ट्रियल एरिया को लेकर एक प्रस्ताव पर सहमति बन सकती है। कैबिनेट की बैठक में  जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, नगरीय प्रशासन, पीएचईडी सहित कई विभागों के प्रस्तावों पर सहमति बन सकती है।

सीएम की मंत्रियों के साथ एक अलग बैठक

मंत्रालय के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव कैबिनेट बैठक की बैठक के बाद मंत्रियों के साथ एक अनौपचारिक बैठक भी करेंगे। इसके अलावा मंत्रालय में एक दूसरी बैठक भी प्रस्तावित है जिसमें सरकार की आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में संबंधित विभागों के मंत्रियों के अलावा विभागों के उच्च अधिकारी भी शामिल होंगे।

देर शाम तक चलता रहेगा बैठकों का दौर

बता दें कि मुख्यमंत्री चुनाव खत्म होते ही एक्शन मोड में हैं। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद भी ताबड़तोड़ बैठकें करने वाले हैं। कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्रियों-अधिकारियों की बैठक होगी उसके बाद राजस्व विभाग की एक और बैठक प्रस्तावित है। यह बैठक भी मंत्रालय में ही होगी जिसमें राजस्व विभाग के मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे इस बाद दोपहर 1 बजे मंत्रालय में मध्यप्रदेश राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की भी बैठक होने वाली है।

राज्य के सांसद-विधायकों के साथ भी बैठक

सीएम हाउस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी सांसदों, विधायकों, संभाग आयुक्तों, आईजी, जिलाधिकारियों, पुलिस कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक एवं विभागीय जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं।

बैठकों के अलावा इन कार्यों की होगी समीक्षा

देर शाम तक चलने वाली बैठकों के अलावा चर्चा है कि भोपाल-आचार संहिता में प्रभावित सरकारी कामों में तेजी लाने के लिए कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।  इसके लिए मुख्यमंत्री सचिवालय ने केंद्रीय योजनाओं की सूची मांगी है। सरकार ने तय किया है कि राज्य के हर निकाय में नगर वन बनाए जाएंगे। इसके तहत शहरों में घर बनाने वाले लोगों के लिए तीन पेड़ लगाने के लिए कहा जाएगा। इसके अलावा राज्य में जिन शहरों में मेट्रो रेलवे का काम चल रहा है उसमें तेजी ली जाएगी । राज्य के 40 जिलों में मानव रहित एआई चेकपोस्ट बनाए जाने का प्रस्ताव भी है।

यह भी पढ़ेः MP in Modi's Cabinet : मोदी की कैबिनेट में बढ़ा शिवराज सिंह चौहान का कद, सिंधिया को भी बड़ी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ेंः  Jyotiraditya Scindia became Chambal power center: ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली दूरसंचार मंत्रालय की कमान, ग्वालियर-चंबल इलाके के बने पावर सेंटर

Tags :
Bhopal NewsCM Mohan Yadav MeetingMP Cabinet Meeting

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article