MP Cabinet Meeting: दमोह जिले के सिंग्रामपुर में होगी मोहन कैबिनेट की अगली बैठक, जोर-शोर से चल रही तैयारियां
MP Cabinet Meeting दमोह: मध्य प्रदेश में मोहन कैबिनेट की अगली बैठक दमोह जिले के सिंग्रामपुर में होने वाली है। बैठक (MP Cabinet Meeting Next meeting) को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। प्रदेश के पर्यटन संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर, SP श्रुतकीर्ति सोमवंशी के अलावा अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर कैबिनेट बैठक स्थल की तैयारी का जायजा लिया।
सिंग्रामपुर में होगी मोहन कैबिनेट की अगली बैठक
बता दें कि, दमोह जिले के सिंग्रामपुर में मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की अगली कैबिनेट बैठक (MP Cabinet Meeting) शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 को होनी है। दरअसल, सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती जी का कार्य क्षेत्र रहा है। सिंगौरगढ़ का किला भी ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है। ऐसे में सिंग्रामपुर में ही कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है। बैठक को लेकर राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सिंग्रामपुर में खेल मैदान, वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थल, गुबरा में हैली पेड स्थल सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
राज्यमंत्री ने किया बैठक स्थल का निरीक्षण
बैठक को लेकर, मध्य प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सिंग्रामपुर में स्थल का निरीक्षण किया। बैठक स्थल का निरीक्षण करने के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बहुत ही सौभाग्य का विषय है कि जबेरा विधानसभा के सिंग्रामपुर में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इस मौके पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, डीएफओ एमएस उइके, एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम अविनाश रावत, एसडीओपी पुलिस देवी सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Ujjain Laddu News: तिरुपति लड्डू विवाद के बाद उज्जैन में महाकाल के प्रसाद वाले लड्डूओं की होगी जांच
ये भी पढ़ें: Indore Crime News: हैदर से हरि नारायण बने युवक के घर पर पथराव, सर तन से जुदा की दी धमकी