मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

बजरबट्टू सम्मेलन में मोहन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने धारण किया फलाहारी बाबा का रूप, अब तक धारण कर चुके हैं कई रूप

इंदौर में बजरबट्टू सम्मेलन में मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फलाहारी बाबा का रूप धारण किया। इस दौरान एक विशेष रथ पर फाग यात्रा निकाली गई।
01:49 PM Mar 19, 2025 IST | Amit Jha

Kailash Vijayvargiya Falahari Baba इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में रंगपंचमी के पहले बजरबट्टू सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। करीब 28 सालों से इस बजरबट्टू सम्मेलन का आयोजन इंदौर के मल्हारगंज थाना चौराहे पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेताओं के साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पिछले 28 सालों से अलग-अलग रूप में अपने प्रशंसकों के साथ ही शहरवासियों के सामने आते हैं। कैबिनेट मंत्री इस बार किस रूप में नजर आएंगे इसको लेकर डेढ़ लाख रुपए इनाम की घोषणा की गई थी। जब कैलाश विजयवर्गीय सामने आए तो पहचानना मुश्किल हो गया था।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने धारण किया फलाहारी बाबा का रूप

इस बार इंदौर में आयोजित बजरबट्टू सम्मेलन में मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फलाहारी बाबा का रूप धारण सबको चौंका दिया। कैबिनेट मंत्री ने खुद अपने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, "प्रयागराज महाकुंभ की दिव्यता का अनुभव करते हुए पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा (Kailash Vijayvargiya Falahari Baba) के रूप में भव्य पेशवाई। ...कैसा लगा मेरा यह रूप?"

अब तक कई रूप धारण कर चुके हैं कैलाश विजयवर्गीय

बता दें कि, कैलाश विजयवर्गीय इससे पहले बजरबट्टू सम्मेलन में कई रूप में नजर आ चुके हैं। पूर्व के कार्यक्रमों में वे आचार्य चाणक्य, सुभाष चंद्र बोस, चाचा चौधरी सहित कई तरह के रूप धरकर अपने समर्थकों के सामने आ चुके हैं। इस बार वह प्रयागराज में जिस तरह से महामंडलेश्वर सहित अन्य लोग आए हुए थे। इसी से प्रभावित होकर कैलाश विजयवर्गीय फलाहारी बाबा (Kailash Vijayvargiya Falahari Baba) के भेष में अपने समर्थकों के सामने आए।

डेढ़ लाख रुपए इनाम की घोषणा

इस बार बजरबट्टू सम्मेलन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (MP Urban Administration Minister Kailash Vijayvargiya) किस रूप में लोगों के सामने आएंगे, उसको लेकर आयोजनों के द्वारा डेढ़ लाख रुपए इनाम की भी घोषणा की गई थी। लोगों के द्वारा सोशल मीडिया के साथ ही अलग-अलग तरह से जवाब आयोजनकर्ता तक पहुंच थे। किसी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री इस बार छावा फिल्म में संभाजी के रूप में नजर आएंगे तो वहीं किसी ने फिल्म पुष्पा के तर्ज पर फिल्म अभिनेता आलू अर्जुन के गेट अप नजर आने की बात की। लेकिन, शाम को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सामने आए तो महामंडलेश्वर के गेट अप में सामने आए।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट) 

ये भी पढ़ें: Mauganj Violence Case: मऊगंज हिंसा मामले में सरकार का बड़ा एक्शन,कलेक्टर और एसपी को हटाया, इन्हें मिली जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें: Ujjain News: नगर निगम इंजीनियर पर महिला सहायक अभियंता ने लगाए गंभीर आरोप, जांच के आदेश

Tags :
Bajrabattu Samellan 2025Bajrabattu Samellan 2025 NewsIndore Bajarbattu SammelanIndore Bajarbattu Sammelan 2025Kailash Vijayvargiya Falahari BabaKailash Vijayvargiya Falahari Baba GateupMP Cabinet Minister Kailash VijayvargiyaMP CM Mohan YadavMP Mohan CabinetMP Urban Administration Minister Kailash VijayvargiyaPitareshwar Dhamइंदौर में बजरबट्टू सम्मेलनइंदौर में रंगपंचमीकैलाश विजयवर्गीय फलाहारी बाबानगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीयपितरेश्वर धामबजरबट्टू सम्मेलन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article