PM नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति का बागेश्वर धाम दौरा, कैंसर अस्पताल और सामूहिक विवाह की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे CM

Mohan Yadav Bageshwar Dham खजुराहो: बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास और सामूहिक विवाह की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए...
pm नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति का बागेश्वर धाम दौरा  कैंसर अस्पताल और सामूहिक विवाह की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे cm

Mohan Yadav Bageshwar Dham खजुराहो: बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास और सामूहिक विवाह की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार (17 फरवरी) को खजुराहो के दौरे पर रहे और इसके बाद बागेश्वर धाम पहुंचे। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने बागेश्वर धाम में होने वाले आगामी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

PM और राष्ट्रपति के दौरे से पहले CM पहुंचे बागेश्वर धाम

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करने वाले हैं, जबकि 26 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सामूहिक कन्यादान कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav Bageshwar Dham) का दौरा खजुराहो एयरपोर्ट से शुरू हुआ, जहां सांसद वी. डी. शर्मा, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद महाराजा कन्वेंशन सेंटर में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे  CM मोहन यादव

बागेश्वर धाम पहुंचकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भगवान बालाजी के दर्शन किए। दर्शन के बाद सीएम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मंत्री राकेश सिंह, दिलीप अहिरवार, सांसद विष्णु दत्त शर्मा और विधायक अरविंद पटेरिया भी मौजूद रहे। सीएम मोहन यादव ने सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बता दें कि बागेश्वर धाम में होने वाला यह दूसरा सामूहिक कन्यादान उत्सव है, जिसमें 51 जोड़ों का विवाह होगा।

Mohan Yadav Bageshwar Dham

अब बुंदेलखंड की तस्वीर बदलेगी!

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बालाजी मंदिर में पीठाधीश्वर के साथ पूजा अर्चना की। बागेश्वर धाम पहुंचे सीएम मोहन यादव ने कहा, "पहली नदी जोड़ो परियोजना, पहला अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा एवं पहला फाइव स्टार होटल इसी बुंदेलखंड की धरती पर ही स्थापित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं कैंसर हॉस्पिटल के भूमि पूजन के लिए यहां पधार रहे हैं। यह एक ऐतिहासिक पल होगा। इससे आने वाले समय में बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने वाली है।"

(खजुराहो से गौरव मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: भोपाल में होने जा रही Global Investors Summit के लिए सरकार उठा रही 2 हजार करोड़ कर्ज, कांग्रेस ने साधा निशाना

ये भी पढ़ें: Indore Income Tax Raid: इंदौर में इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई, भारी मात्रा में कैश और अहम दस्तावेज बरामद

Tags :

.