Singrauli Borewell News: सिंगरौली बोरवेल हादसे पर CM का बड़ा एक्शन, इन अफसरों पर गिरी गाज
MP CM Mohan Yadav Big Action सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की जनपद पंचायत चितरंगी में खुले बोरवेल में गिरने से 3 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम ने इस मामले में सत्यापन कार्य में लापरवाही पाए जाने पर PHE विभाग के सहायक यंत्री एवं चितरंगी जनपद पंचायत सीईओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है।
खुले में बोरवेल मामले में सीएम का बड़ा एक्शन
मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में खुले में बोरवेल, नलकूप, ट्यूबवेल के सत्यापन प्रमाण पत्र में लापरवाही बरतने पर प्रदेश के सीएम मोहन यादव एक्शन मोड में आ गए हैं। सीएम ने प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि भविष्य में ऐसी कोई अप्रिय घटना फिर से न घटे। इस हादसे से पहले ही सीएम ने अधिकारियों को खुले में बोरवेल होने को लेकर अधिकारियों को आगाह किया था। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में खुले में बोरवेल को लेकर क्या कार्रवाई की जाती है।
सिंगरौली जिले की जनपद पंचायत चितरंगी के एक गांव में 3 वर्षीय बालिका के खुले बोरवेल में गिरने से कल दुखद मृत्यु हुई थी। इसमें खुले बोरवेल/नलकूप/ट्यूबवेल के सत्यापन प्रमाण पत्र में लापरवाही बरतने वाले सिंगरौली जिले में पदस्थ सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उपखंड देवसर…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 30, 2024
अधिकारियों को मुख्यमंत्री का निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने X पर लिखा है, "सिंगरौली जिले की जनपद पंचायत चितरंगी के एक गांव में 3 वर्षीय बालिका के खुले बोरवेल में गिरने से कल दुखद मृत्यु हुई थी। इसमें खुले बोरवेल/नलकूप/ट्यूबवेल के सत्यापन प्रमाण पत्र में लापरवाही बरतने वाले सिंगरौली जिले में पदस्थ सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उपखंड देवसर एवं तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चितरंगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।"
ये भी पढ़ें: Singrauli Open Borewell: बोरवेल ने लील ली एक और मासूम की जिंदगी, CM मोहन यादव ने अधिकारियों के दिए ये सख्त निर्देश
ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: लाड़ली बहना और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एक और खुशखबरी, सीएम ने दिया रक्षाबंधन पर ये गिफ्ट