मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

CM मोहन यादव ने की कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा, मुख्यमंत्री क्यों बोले- कानून हाथ में लेने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे

Canada Hindu Mandir भोपाल: कनाडा में हिंदुओं और हिंदू मंदिरों को निशाना बनाए जाने पर देशभर के लोगों में आक्रोश का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Canada Hindu Mandir) समेत कई नेताओं ने भी...
10:10 AM Nov 06, 2024 IST | Saraswati Chandra

Canada Hindu Mandir भोपाल: कनाडा में हिंदुओं और हिंदू मंदिरों को निशाना बनाए जाने पर देशभर के लोगों में आक्रोश का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Canada Hindu Mandir) समेत कई नेताओं ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की की है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने हाथियों की मौत और इंदौर के छत्रीपुरा में पटाखा फोड़ने पर विवाद के पर बड़ा बयान दिया है। आखिर मुख्यमंत्री ने क्या कुछ कहा है आइए विस्तार से जानते हैं।

PM नरेंद्र मोदी ने की कड़ी निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हैंडल पर लिखा है, "मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं, हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।"

CM मोहन ने की कनाडा में हिंदू मंदिर हमले की कठोर निंदा

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी कनाडा में हिंदू मंदिर हमले की कठोर निंदा की है। सीएम मोहन यादव ने कहा है, "कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की घटना में कठोर निंदा (Mohan Yadav Condemned Attack on Hindu Temple) करता हूं। मैं हमारे देश के सिख बंधुओं का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने आगे आकर ऐसी घटना की निंदा की है।"

पशु हानि के साथ-साथ जनहानि न हो इस पर भी विशेष ध्यान

इसके अलावा हाथियों की मौत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथियों की सुरक्षा, उनके रहन-सहन और जनजीवन को कोई कष्ट नहीं आए इसको लेकर हमने प्लान बनाया है। इसको लेकर मेरी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से भी बात हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गौरवशाली पल है कि हम टाइगर स्टेट हैं, लेपर्ड स्टेट हैं, चीता हमारे यहां है। ऐसे में हाथी हमारे यहां रहने लगे। लेकिन, हम यह भी देखेंगे कि जनहानि भी नहीं हो। साथ ही पशु हानि भी ना हो। इसको लेकर हम उचित प्रबंधन करेंगे।

हाथियों के लिए प्रदेश में हाथी मित्र

सीएम ने कहा कि कर्नाटक और असम जैसे राज्यों में प्रदेश के अधिकारियों को भी भेजेंगे। हाथियों और जन सुरक्षा को लेकर हम हाथी विशेषज्ञों की टीम भी बना रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में हाथी मित्र भी बनाने की तैयारी चल रही है। हाथियों को लेकर आने वाले दिन में कई पहलुओं पर अध्ययन करने की तैयारी चल रही है।

इंदौर के छत्रीपुरा विवाद पर CM का सख्त रुख

इंदौर की छत्रीपुरा की घटना पर सीएम मोहन यादव ने कहा, "पहले ही कह चुका हूं कि हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं लेकिन यदि कोई कानून व्यवस्था (Indore Chhatripura Mosque Dispute) की स्थिति को हाथ में लेता है तो उसको हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं यदि दीपावली के पर्व पर हिंदू समाज पटाखे फोड़ता है तो कैसे कोई रोक सकता है और यदि कोई रोकेगा तो मध्य प्रदेश सरकार को बर्दाश्त कैसे होगा? कोई कानून हाथ में लेगा तो हम पीछे नहीं हटेंगे। कानून का शासन कानून के तरीके से चलेगा। कानून सभी से निपटने में सक्षम है और सरकार भी सक्षम है।"

ये भी पढ़ें: बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत: फॉरेंसिक रिपोर्ट ने खोला राज़, कोदो में पाया गया जहरीला पदार्थ!

ये भी पढ़ें: कनाडा में हिंदुओं और मंदिरों पर हमले को लेकर बवाल, कनाडा के PM के खिलाफ इंदौर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

Tags :
Attack on Hindu TempleAttack on Hindu Temple in CanadaCanada Hindu Mandircanada hindu temple attackedCanadian PM Justin TrudeauHindu Temple in CanadaIndore Chhatripura Mosque DisputeMP CM Mohan Yadavकनाडा का प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडोकनाडा में हिंदुओं पर हमलाकनाडा में हिंदुओं पर हमलेकनाडा में हिंदू मंदिर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article