Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम मिल रही ढेरों शुभकामनाएं, जानिए किसने क्या कहा?
Congratulations Team India भोपाल: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रही। इस ऐतिहासिक जीत (India Won Champions Trophy 2025) के साथ ही टीम इंडिया को जमकर बधाई मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा बीजेपी और कांग्रेस के तमाम नेताओं ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।
चैम्पियंस ने देश को गौरवान्वित किया- CM मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को बधाई (India Won Champions Trophy 2025) दी है। सीएम नो सोशल मीडिया X पर लिखा है, "भूतो न भविष्यति... हमारे चैंपियंस ने शानदार जीत से देश को गौरवान्वित किया, साथ ही भारतीय टीम #ChampionsTrophy तीसरी बार जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है। पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई..."
भारत ने अद्वितीय प्रदर्शन किया- शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है। शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "बधाई हो Champions आज मन हर्षित है और हृदय आनंद से भरा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर हम सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया है।"
देशवासियों को हार्दिक बधाई- केंद्रीय कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो साझा करते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है। "#ChampionsTrophy2025 के प्रारंभ से ही भारत ने अद्वितीय प्रदर्शन किया और अजेय रहते हुए फाइनल जीता। यह क्षण निश्चय ही बेहतर रणनीति, टीम भावना, खिलाड़ियों के कुशल प्रदर्शन और करोड़ों भारतीयों की प्रार्थनाओं के कारण संभव हुआ। इसके लिए सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। जय हिंद!"
चैम्पियंस ने घर में गौरव लाया- ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को बधाई (Congratulates Team India) दी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया मे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "चैंपियंस ने घर में गौरव लाया। यह क्षण वास्तव में हर गौरवान्वित भारतीय का है।"
करोड़ों भारतीयों की खुशियों का जश्न है ये जीत- उमंग सिंघार
वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया X पर लिखा है, "चक दे इंडिया! स्वर्णिम इतिहास रचते हुए भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता! यह सिर्फ एक जीत नहीं, यह करोड़ों भारतीयों की खुशियों का जश्न है! हमारे शेरों ने अपनी मेहनत, जज़्बे और जुनून से साबित कर दिया – हम ही हैं असली चैंपियन! जय हिंद!"
प्रत्येक भारतीय को टीम इंडिया पर गर्व- वीडी शर्मा
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "चैंपियन भारत #ChampionsTrophyFinal में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत (India Won Champions Trophy 2025) हासिल करने पर भारतीय क्रिकेट टीम और समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई। इस विजय के लिए प्रत्येक भारतीय को टीम इंडिया पर गर्व है।"
मैच जीता, दिल जीता, देश जीता- जीतू पटवारी
वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने टीम इंडिया की जीत (Congratulates Team India) पर सोशल मीडिया X लिखा है, "𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 ✓ मैच जीता, दिल जीता, देश जीता! भारत के लड़ाकों ने #ChampionsTrophy जीतकर पूरे देश को खुशियों के रंग से सराबोर कर दिया है! ढेर सारी बधाई #TeamIndia India get their hands on a third #ChampionsTrophy title."
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Final: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा