शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद के परिवार को CM का सम्मान, मुख्यमंत्री ने दी एक करोड़ की सम्मान राशि

Shaurya Chakra Awarded Martyr भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के कुपावली गांव के शहीद पवन भदौरिया के परिजनों को मुख्यमंत्री मोहन यादव से सम्मान मिला है। शहीद के परिजनों को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने...
शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद के परिवार को cm का सम्मान  मुख्यमंत्री ने दी एक करोड़ की सम्मान राशि

Shaurya Chakra Awarded Martyr भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के कुपावली गांव के शहीद पवन भदौरिया के परिजनों को मुख्यमंत्री मोहन यादव से सम्मान मिला है। शहीद के परिजनों को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ में अपने कर्तव्य पथ को निभाते हुए शहीद हुए मध्य प्रदेश के सैनिक 'शौर्य चक्र' से सम्मानित सीआरपीएफ के जवान पवन सिंह भदौरिया (Shaurya Chakra Awarded Martyr) के परिजनों को एक करोड़ रुपए राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के साथ शहीद के माता-पिता, उनकी पत्नी आरती देवी के अलावा तीन माह का बेटा अर्पण और बेटी शिवी मौजूद रहीं।

शहीद पवन कुमार के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री

वहीं, शहीद के परिवार को सम्मान देने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "नक्सली मुठभेड़ के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भिंड निवासी मध्य प्रदेश के लाल, शहीद पवन कुमार जी भदौरिया (Bhind Shaurya Chakra Awarded Martyr) के परिजनों से भोपाल स्थित निवास पर भेंट की। शहीद के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख राशि से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। दुःख की इस घड़ी में पूरा मध्यप्रदेश और हमारी सरकार अपने बहादुर जवान के परिजनों के साथ है।"

कैबिनेट मंत्री  ने मुख्यमंत्री को संवेदनशील व्यक्ति बताया!

वहीं, सीएम मोहन यादव के द्वारा शहीद पवन भदौरिया (Martyr Pawan Bhadoria) के परिजनों को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि प्रदान करने पर प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने उनकी तारीफ की। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक संवेदनशील व्यक्ति हैं। उन्होंने इसी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए देश के सैनिकों के सम्मान में जो सम्मान राशि प्रदान की है। उससे देश और प्रदेश के सैनिकों का मान बढ़ा है। बता दें कि शहीद के परिजन पिछले 10 माह से सम्मान राशि को लेकर गुहार लगा रहे थे।

ये भी पढ़ें: Morena Mandi News: सरसों पर पानी का छिड़काव कर हो रहा लाखों-करोड़ों का घोटाला

ये भी पढ़ें: United Nations Summit: जलवायु परिवर्तन पर भिंड के भरत चतुर्वेदी ने रखे भारत की ओर से विचार, इन्हें बताया खराब जलवायु का जिम्मेदार 

Tags :

.