Mauganj Violence: मऊगंज में पुलिस टीम पर हमले में ASI की मौत, CM मोहन यादव ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, अब खैर नहीं....
मऊगंज में घटित घटना अत्यंत दुखद है।मध्यप्रदेश सरकार संवेदनशील सरकार है। मैंने प्रभारी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं, अब स्थिति नियंत्रण में है। इस घटना के किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। pic.twitter.com/yesLdvum4Y
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 16, 2025
CM मोहन यादव ने घटना पर जताया दुख
वहीं, इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav on Mauganj Violence) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में दो गुटों के आपसी विवाद की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले में हमारी पुलिस के एक एएसआई श्री रामचरण गौतम की जवाबी कार्रवाई में दुःखद मृत्यु हुई है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। घटना में अन्य घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए रीवा चिकित्सालय भेजा गया है।"
मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में दो गुटों के आपसी विवाद की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले में हमारी पुलिस के एक एएसआई श्री रामचरण गौतम की जवाबी कार्रवाई में दुःखद मृत्यु हुई है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 16, 2025
आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लिखा है, "घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में धारा 163 लागू कर डीआईजी रीवा, एसपी मऊगंज सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। एडीजी रीवा जोन (ADG Rewa Zone) मौके पर पहुंच रहे हैं, साथ ही मैंने डीजी पुलिस को मौके पर पहुंचकर पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया है। इस तरह की अमानवीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।"
ये भी पढ़ें: MP Mauganj Violence: मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला, एक ASI की हुई मौत, कई घायल, पूरे मामले पर सियासत तेज
ये भी पढ़ें: Indore Advocates Protest: पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश, जानें पूरा मामला