मथुरा में कृष्ण मंदिर को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर बरसे CM मोहन यादव, बोले- वोट के लिए करते हैं राम-राम

पिछले दिनों विधानसभा के बाहर सांप के साथ प्रदर्शन करने पर सीएम मोहन यादव ने तंज कसते हुए कहा कि तुम तुम सांप पकड़कर बैठो, भाजपा के लोग फन पर डांस करना जानते हैं।
मथुरा में कृष्ण मंदिर को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर बरसे cm मोहन यादव  बोले  वोट के लिए करते हैं राम राम

Mohan Yadav Attack on Rahul Gandhi राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मथुरा में गोपाल-कृष्ण मंदिर (Mathura Gopal Krishna Mandir) को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर दम हो तो बता दें कि मथुरा में गोपाल कृष्ण का मंदिर बनाएंगे। अपने आका से पूछ कर अगर बता सकते हैं तो बता दें। मोहन यादव ने क्या कुछ कहा है, आइए विस्तार से जानते हैं।

गोपाल कृष्ण मंदिर को लेकर कांग्रेस पर बरसे सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ में सभा को संबोधित (MP CM Mohan Yadav Visit Raigarh) करते मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा, "कांग्रेस के लोग सांप पकड़ लाए। अरे इनका क्या होगा। अरे बाबा, तुम कांग्रेस को ही पूछते रहो। सांप को ही पकड़ के बैठो। भगवान कृष्ण के काल में भी तुम तो यमुना जी में कालिया नाग को देख रहे थे। कालिया नाग, ये भाजपा के लोग गोपाल कृष्ण वाले हैं। उस सांप के फन के ऊपर डांस करके बताते हैं।"

राम मंदिर के लिए लगाए थे अड़ंगे- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा, "भगवान का वो रोल हमें याद है, तुमने तो भगवान राम के लिए भी जानें क्या-क्या किया था? भगवान राम के मामले भी अड़ेंगे लगाए थे। तुमने कोई कसर नहीं रहने दी। कांग्रेस के नेता भगवान श्री राम के दर्शन करने नहीं गए। क्या मालूम भगवान राम के प्रति क्या भाव रखते हैं। जब वोट आता है, तो राम-राम करते हैं और जैसे ही वोट का मामला गया तो भारत माता की जय। राहुल गांधी से पूछो अगर भगवान राम के दर्शन करने गए हों।"

कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष को CM की नसीहत

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मंच पर बैठे कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया से कहा कि भैया राहुल गांधी के फोटो दिखा कर बता देना अगर भगवान श्री राम के दर्शन करने गए हों तो। रामजी के दर्शन करा देना उनको या तुम ले जाना। समझो तुम्हारा काम हो गया। तुम्हारे अपने भाव तुम्हारे पास रखो। ये तो विकास के मामले में जनता हिसाब मांगती है। जो-जो नेता जवाबदार हैं उन्हें जवाब देना पड़ेगा।

मंदिर बनाना कांग्रेस के बस की बात नहीं- CM मोहन

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "अभी तो गोपाल कृष्ण बाकी हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा चलो पुराने भूल जाते हैं। आप कह दो डंके की चोट पर कि मथुरा में गोपाल कृष्ण का मंदिर बनाएंगे। अगर दम तो बता दो, अपने काका से पूछो, अपने आका से पूछो। उनकी हिम्मत है तो बोल दें, बताएं हम आपका स्वागत करेंगे। बता देना तुम्हारे बस की बात नहीं है बाबू। इस बात को लेकर हम बैठे हैं। हमारे लिए ये सौभाग्य की बात है।"

(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग की लापरवाही! छतरपुर में मृत शिक्षक को बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक करने की जिम्मेदारी, अब हो रही किरकिरी

ये भी पढ़ें: Ujjain Mahakal Mandir: बेटी की शादी के बाद पहली बार महाकाल मंदिर में पहुंचे कुमार विश्वास, बाबा से मांगा ये आशीर्वाद

Tags :

.