मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

कुपोषण के स्तर में गिरावट लाने वाले राज्यों में दूसरे स्थान पर पहुंचा मध्य प्रदेश, CM ने कही ये बड़ी बात

MP CM on malnutrition भोपाल: आज से अगर 15 से 20 साल पहले की बात करें तो मध्य प्रदेश देश के कुपोषित और बीमारू राज्यों में गिना जाता था, लेकिन जो भी सरकार सत्ता में आई उसने कुपोषण के...
02:20 PM Sep 16, 2024 IST | Akash Tiwari

MP CM on malnutrition भोपाल: आज से अगर 15 से 20 साल पहले की बात करें तो मध्य प्रदेश देश के कुपोषित और बीमारू राज्यों में गिना जाता था, लेकिन जो भी सरकार सत्ता में आई उसने कुपोषण के खिलाफ कुशलतापूर्वक काम किया है। अब कुपोषण के स्तर में गिरावट (Campaign Against Malnutrition in Madhya Pradesh) लाने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इसकी जानकारी मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर दी है।

कम वजन वाले बच्चों के आंकड़े में 45 फीसदी की कमी

दरअसल, कुपोषण के खिलाफ मध्य प्रदेश में युद्ध स्तर पर सरकार काम कर रही है। कुपोषण से बच्चों को बाहर निकालने के लिए मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम भी किया जा रहा है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे के आंकड़ों के अनुसार कम वजन वाले बच्चों में मध्य प्रदेश में 45 फीसदी की कमी आई है। वहीं, दुबलापन एम ए एम के आंकड़ों में 45.9 फीसदी, गंभीर दुबलापन एस ए एम में 48.7 फीसदी और ठिगनापन में 28.5 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।

मध्य प्रदेश में कुपोषण के विरुद्ध युद्ध- मुख्यमंत्री

इन आंकड़ों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव (MP CM on malnutrition) ने अपने X प्लेटफॉर्म पर लिखा है, "कुपोषण के विरुद्ध युद्ध में मध्य प्रदेश मिशन मोड पर एक्टिव.. मध्य प्रदेश सरकार बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु मिशन मोड में कार्य कर रही है और यह उपलब्धि पोषण के विरुद्ध प्रदेश की जीत का शंखनाद है।"

ये भी पढ़ें: Rani Kamlapati Statue: रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने अश्लील डांस का वीडियो वायरल, भोपाल सांसद ने की गिरफ्तारी की मांग

ये भी पढ़ें: Congress Tractor Rally: बीजेपी सरकार ने प्रदेश का चेहरा क्राइम और करप्शन का बना दिया- जीतू पटवारी

Tags :
Bhopal Newsbhopal news in hindiCampaign Against Malnutritionmadhya pradesh news in hindiMalnutrition NewsMP CM Mohan YadavMP CM Mohan Yadav NewsMP CM on malnutritionNational Nutrition Week 2024What is Malnutrition

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article