MP CM Rajgarh Visit: सीएम के दौरे के दौरान जिला अस्पताल में बुजुर्ग की मौत, महिला परिजन ने किया हंगामा

दिग्विजय सिंह ने लिखा, 'माननीय मुख्यमंत्री जी, आपके द्वारा अस्पताल के लोकार्पण के समय एक बुजुर्ग व्यक्ति का इलाज नहीं हो पाया जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई। क्या यह उचित है?'
mp cm rajgarh visit  सीएम के दौरे के दौरान जिला अस्पताल में बुजुर्ग की मौत  महिला परिजन ने किया हंगामा

MP CM Rajgarh Visit: राजगढ़। राजगढ़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए एक बुजुर्ग की मौत के बाद सीएम से मिलने पहुंची महिला परिजन को पुलिस द्वारा सीएम से मिलने से रोक दिया गया। इस दौरान महिला का हंगामा करते हुए एक विडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।

वीडियो को लेकर विपक्ष ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना

इस वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस नेताओं ने अपने सोशल मिडिया हेंडल पर पोस्ट कर सीएम और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। वहीं इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन नितीन पटेल ने कहा कि मरीज अमित चंद्र पिता गिरधारी लाल को राजगढ़ जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। इस दौरान डॉक्टर के द्वारा उनका चेकअप किया गया तो वह मृत अवस्था में थे। इलाज में लापरवाही जैसी कोई बात नहीं है।

दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर ये लिखा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस मामले में सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "माननीय मुख्यमंत्री जी, आपके द्वारा अस्पताल के लोकार्पण के समय एक बुजुर्ग व्यक्ति का इलाज नहीं हो पाया जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई। क्या यह उचित है? इस पूरी घटना की जांच होनी चाहिए। आपकी सुरक्षा आवश्यक है किंतु उसी समय किसी मरीज के इलाज होने में प्रशासन को क्या आपत्ति थी?"

जीतू पटवारी ने बताई सरकारी हत्या

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुजुर्ग की मौत को सरकारी हत्या करार देते हुए प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह सरकारी अपराध ही है कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी (MP CM Rajgarh Visit) में राजगढ़ जिला अस्पताल में इलाज के इंतज़ार में एक व्यक्ति की मौत हो गई!इमरजेंसी में आए बुजुर्ग को CM सिक्योरिटी ने अस्पताल के अंदर आने से रोक दिया! समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई! इस "सरकारी-हत्या" का जिम्मेदार कौन है?

(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Senior IPS Officer Death: मध्य प्रदेश के स्पेशल DG रेल मनीष शंकर शर्मा का निधन, CM मोहन समेत इन्होंने जताया दुख

MP Railway Station: एमपी के 9 रेलवे स्टेशनों को मिले ISO सर्टिफिकेट, विदेश को भी देते हैं मात

MP CM Mohan Yadav: सीएम ने किया उज्जैन में 476 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन, सिंहस्थ कुंभ के लिए शुरू किए गए कार्य

Tags :

.