मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP CM Security: सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, एक संदिग्ध गिरफ्तार

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बीच कोट-पैंट पहने एक युवक पुलिस अधिकारियों के बीच घूम रहा था। इस पर एडिशनल एसपी नितेश भार्गव को शक हुआ। युवक के गले में सीएम प्रोटोकॉल का आईडी कार्ड था और हाथ में वॉकी-टॉकी भी था।
09:08 PM Feb 17, 2025 IST | Sunil Sharma

MP CM Security: उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार को उनके गृह नगर उज्जैन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई। शनिवार को सीएम मोहन यादव उज्जैन में कई कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे थे। शाम को वे महाकाल मंदिर में रुद्रसागर पर सम्राट अशोक सेतु के लोकार्पण समारोह में पहुंचे थे। वहां बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री का संबोधन सुनने के लिए आए थे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद थी तभी एक संदिग्ध व्यक्ति प्रोटोकॉल अफसर बनकर मंच तक पहुंच गया। हालांकि समय रहते पुलिस के जवानों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

गले में फर्जी आईडी कार्ड और हाथ में वॉकी-टॉकी लेकर घूम रहा था संदिग्ध

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना तब हुई जब एक युवक सीएम के कार्यक्रम स्थल के पास पहुंचा और खुद को प्रोटोकॉल अफसर (MP CM Security) बताने लगा। युवक ने अपने गले में एक फर्जी आईडी कार्ड लटका रखा था और हाथ में वॉकी-टॉकी भी था। सुरक्षा टीम ने पहले उसे संदेह की नजर से देखा और बाद में उससे सख्त पूछताछ की। जब पुलिस अधिकारियों ने उससे गहन सवाल किए तो उसकी बातों में कोई सच्चाई नहीं लगी और वह संदिग्ध प्रतीत हुआ। इसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस ने आरोपी को महाकाल थाने में लाकर उससे पूछताछ की। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से 'मध्य प्रदेश शासन, मुख्यमंत्री कार्यालय, वल्लभ भवन भोपाल' का फर्जी आईडी कार्ड मिला। इस कार्ड पर "सिद्धार्थ जैन", "प्रोटोकॉल ऑफिसर" और आईडी नंबर 2908527 दर्ज था। इसके अलावा, एक वॉकी-टॉकी भी बरामद हुआ, जिस पर मध्य प्रदेश शासन का स्टिकर लगा था।

सुरक्षा अधिकारी कर रहे हैं गहन जांच

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह युवक इतनी साजिश के साथ सीएम के कार्यक्रम में क्यों आया। क्या वह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था, या फिर उसका उद्देश्य सिर्फ सुरक्षा में सेंधमारी करना था? पुलिस आरोपी की मानसिक स्थिति का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है ताकि यह समझा जा सके कि उसे फर्जी आईडी और वॉकी-टॉकी कहां से मिले। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में अधिक खुलासा कर सकती है।

अधिकारियों ने मीडिया को दी यह जानकारी

पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बीच कोट-पैंट पहने एक युवक पुलिस अधिकारियों (MP CM Security) के बीच घूम रहा था। इस पर एडिशनल एसपी नितेश भार्गव को शक हुआ। युवक के गले में सीएम प्रोटोकॉल का आईडी कार्ड था और हाथ में वॉकी-टॉकी भी था। जब पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की, तो उसने खुद को सीएम सुरक्षा अधिकारी बताया। लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो मामला संदिग्ध मिला। युवक को हिरासत में लेकर महाकाल थाने भेज दिया गया।

(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP में नई बायोफ्यूल नीति, Global Investors Summit के पहले एक और पॉलिसी लाएगी सरकार

MP Board Exam: बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी नहीं दी तो हो सकती है 3 साल तक की जेल

New Delhi Stampede: हर घंटे बिके 1500 टिकट, दो ट्रेनें हुई रद्द तो मची भगदड़

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMahakal TempleMohan Yadav SecurityMP CM Mohan YadavMP CM Securitymp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsUjjain City Newsujjain Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article