MP CM Statement: गेहूं खरीदी पर सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान, कहा- 2700 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदेंगे

गेहूं खरीदी का कार्य 15 मार्च 2025 से शुरू होगा, हालांकि शुरुआत में यह इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभागों में की जाएगी। बाकी के सभी संभागों में यह 17 मार्च से शुरू होगी।
mp cm statement  गेहूं खरीदी पर सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान  कहा  2700 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदेंगे

MP CM Statement: भोपाल। मध्य प्रदेश में 15 मार्च 2025 से गेहूं खरीदी शुरू होने जा रहृी है, और इसके लिए राज्य सरकार ने सभी खरीदी केंद्रों पर पुख्ता व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस बारे में एक अहम बयान दिया है, जिसमें उन्होंने गेहूं खरीदी से संबंधित किसानों के हित में किए गए वादों को पूरा करने और समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने की जानकारी दी।

कहा 2600 रुपए प्रति क्विंटल में होगी गेहूं की खरीदी

सीएम मोहन यादव (MP CM Statement) ने कहा, “हमने अपने संकल्प पत्र में जो वादा किया था, वह हम पूरा करने के करीब हैं। इस बार गेहूं की खरीदी 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी, और अगले साल से इसे और बढ़ाकर 2700 रुपये प्रति क्विंटल किया जाएगा। हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि हम समय से पहले अपने वादे पूरे कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि गेहूं की खरीदी के मामले में सरकार ने जो भी वादा किया है, उसे पूरा किया जाएगा, और इस बार भी राज्य में गेहूं का भारी उत्पादन होने की उम्मीद है।

15 मार्च से शुरू होगी गेहूं खरीदी

गेहूं खरीदी का कार्य 15 मार्च 2025 से शुरू होगा, हालांकि शुरुआत में यह इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभागों में की जाएगी। बाकी के सभी संभागों में यह 17 मार्च से शुरू होगी। इस साल सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, और इसके साथ ही 175 रुपये का बोनस भी मिलेगा, जिससे किसानों को प्रति क्विंटल 2600 रुपये का समर्थन मूल्य मिलेगा।

किसानों की बेहतरी का दिया सीएम ने आश्वासन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (MP CM Statement) ने इस बात को भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार किसानों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत है और राज्य में हर वर्ष गेहूं की खरीदी के लिए समर्थन मूल्य में वृद्धि की जाएगी। इस बार भी सरकार ने बंपर गेहूं खरीदी का लक्ष्य रखा है, जिसे पूरा करने के लिए सभी केंद्रों पर पूरी तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

MP Budget Highlights: बजट में बिना टैक्स बढ़ाए, 3 लाख नई नौकरियां और कई नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान, जानिए सब कुछ

MP Budget: बजट पर सरकार और विपक्ष में तीखी बहस, कांग्रेस ने उठाए सवाल तो सीएम ने दिया जवाब

Mohan Cabinet Decision: कैबिनेट ने उद्योग नीति में किए गए नए प्रावधान, निवेश को बढ़ाने को लेकर मोहन कैबिनेट के अहम फैसले

Tags :

.