MP Cold Wave: मध्य प्रदेश में ठंड प्रचंड, विजिबिलिटी कम होने से बढ़ी लोगों की परेशानी
MP Cold Wave भोपाल: मध्य प्रदेश में कोल्ड वेव का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में भारी ठंड के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम रही। खासकर भोपाल, राजगढ़ और उज्जैन में विजिबिलिटी 50 मीटर थी, जिससे यातायात (dense fog in Madhya Pradesh) प्रभावित हुआ। प्रदेश के उत्तर और मध्य भाग में कोहरा सबसे ज्यादा देखा गया। मौसम वैज्ञानिक का कहना है यह कोहरा अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही बना रहेगा, लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है।
मध्य प्रदेश में ठंड का कहर
मौसम विभाग का कहना है, "वातावरण में नमी के स्तर में कमी और तापमान में गिरावट (Minimum temperature in MP) के चलते कोहरे बना हुआ है। इसके अलावा उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं ने कोहरे को और भी घना बना दिया है। मौसम विज्ञानी ए के साहा ने बताया कि यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है।"
कोहरे की चपेट में प्रदेश के ज्यादातर शहर
बता दें कि, कोहरा छाने से लोगों को काफी परेशानी (MP Cold Wave) हो रही है। रतलाम में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर रह गई, जिससे लोगों को वाहन चलाने में भारी परेशान हो रही है। वहीं ग्वालियर, रतलाम और नर्मदापुरम इलाकों में दृश्यता 200 मीटर रह गई है। यहां लोगों को काफी सावधानी से वाहन चलाते देखा गया। रायसेन और इंदौर में विजिबिलिटी 500 मीटर रही, जबकि इंदौर में एक किलोमीटर दर्ज की गई।
अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत!
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ऐसे हालात (MP Weather Update) बने रह सकते हैं। प्रदेश के भोपाल, राजगढ़ और उज्जैन में सबसे कम दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। इसके अलावा ग्वालियर, रतलाम और नर्मदापुरम में 200 मीटर, रायसेन में 500 मीटर और इंदौर में एक किलोमीटर दर्ज हुई। वहीं पूर्वी मप्र के इलाकों में खजुराहो व नौगांव में 400 मीटर, रीवा और मंडला में करीब 950 मीटर विजिबिलिटी रही।
ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा मामले के बाद एक्शन में मोहन सरकार, नप गए ट्रांसपोर्ट आयुक्त डीपी गुप्ता