मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Congress: एमपी कांग्रेस में सुबह नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक, शाम को ज़िलों के प्रभार भी आवंटित

कांग्रेस के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को ज़िलों का प्रभारी और सह प्रभारी बनाकर जीतू पटवारी ने सभी को ज़िम्मेदारी देने में कोई कोताही नहीं बरती है।
07:25 AM Nov 23, 2024 IST | Akash Tiwari

MP Congress: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस की नवीन कार्यकारिणी के गठन के बाद शुक्रवार को सभी नवनियुक्त उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव और संयुक्त सचिवों की पहली बैठक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश मुख्यालय में आहूत की गई। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कार्यकारिणी गठन के बाद जहां सभी पदाधिकारियों की पहली बैठक में सभी को उपयोगी, सक्रिय और अनुशासित रहने का संदेश दिया, वहीं बैठक ख़त्म होने के चंद घंटो में ही ज़िलों का प्रभार आवंटित कर यह भी बता दिया कि अब कांग्रेस रफ़्तार मोड़ में चलने वाली है।

नवनियुक्त प्रभारियों को सौंपे प्रभार

बेहद संतुलित कार्यकारिणी के गठन के बाद सभी पदाधिकारियों को ज़िलों का प्रभारी और सह प्रभारी बनाकर जीतू पटवारी ने सभी को ज़िम्मेदारी देने में कोई कोताही नहीं बरती है। अब पदाधिकारियों की बारी है कि वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर कांग्रेस पार्टी (MP Congress) को मज़बूती प्रदान करें। जीतू पटवारी ने यह भी इशारा कर दिया है कि निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर का दरवाजा दिखाने में कोई संकोच नहीं किया जायेगा।

अभी से अगले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी मध्य प्रदेश कांग्रेस

मध्यप्रदेश कांग्रेस इस समय रणनीतिक रूप से आने वाले चार सालों की तैयारी में जुट गई है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बेहद संयम और परिपक्वता के साथ लंबी पारी के इरादे से मैदान में नज़र आ रहे हैं। अपनी आक्रामकता के लिए मशहूर जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बेहद संतुलित निर्णयों और भविष्य के विजन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। जीतू पटवारी की कार्यशैली बता रही है कि वो इस विपरीत परिस्थिति में भी कांग्रेस (MP Congress) को बाहर लाने की क़ाबिलियत रखते हैं, और आने वाले समय में बीजेपी को कड़ी टक्कर देकर पटखनी देने तक की पूरी रणनीति बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

Parali Burning in MP: मध्य प्रदेश में पराली जलाने वाले किसानों की खैर नहीं, दर्ज होगी FIR

MP Vidhan Sabha Chunav 2024: विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा उपचुनाव में मतगणना को लेकर कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से बड़ी मांग

MP Congress News: कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक से दिग्गजों की दूरी, नेताओं ने सुनाई खरी खोटी तो जीतू पटवारी का दर्द आया बाहर

Tags :
Jitu patwariMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP BJPMP Congressmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Politicsmp upchunavएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article