MP में सौरभ शर्मा मामले में सियासत! क्यां पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह अपनी ही बात में फंस गए, कांग्रेस बोली कब लेंगे संन्यास?

Former Transport Minister Bhupendra Singh भोपाल: परिवहन विभाग का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा अभी भी एजेंसियों की पकड़ से बहुत दूर है। लेकिन, Ex आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा अभी भी लगातार सुर्खियों में है और उस पर सियासत भी...
mp में सौरभ शर्मा मामले में सियासत  क्यां पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह अपनी ही बात में फंस गए  कांग्रेस बोली कब लेंगे संन्यास

Former Transport Minister Bhupendra Singh भोपाल: परिवहन विभाग का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा अभी भी एजेंसियों की पकड़ से बहुत दूर है। लेकिन, Ex आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा अभी भी लगातार सुर्खियों में है और उस पर सियासत भी तल्ख हो रही है। पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह की सौरभ शर्मा मामले में दी गई प्रतिक्रिया के बाद उप-नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के परिवहन घोटाले में शामिल होने का आरोप (Serious Allegations Against Bhupendra Singh) लगाया है। उन्होंने कथित नोटशीट दिखाते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह की अनुशंसा पर सौरभ को नौकरी दी गई। हेमंत कटारे के इस बयान पर सूबे की सियासत तेज हो गई है।

कांग्रेस का पूर्व मंत्री पर गंभीर आरोप

हेमंत कटारे ने आरोप लगाया है, "उनके (भूपेंद्र सिंह) मंत्री रहते सौरभ शर्मा को समरसा, करहल, नहर, चिरूला चारों चेक पोस्ट पर एक साथ प्रभार दिया गया। नियमानुसार चेकपोस्टों का प्रभारी परिवहन निरीक्षक को दिया जाता है। सौरभ की नियुक्ति को लेकर तत्कालीन परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह, आयुक्त शैलेंद्र श्रीवास्तव और परिवहन आयुक्त के पीए सत्य प्रकाश की भूमिका की जांच होनी चाहिए। खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह पर एफआईआर दर्ज हो और भाजपा उन्हें बर्खास्त करे। सभी दस्तावेज के साथ लोकायुक्त से भी शिकायत करूंगा।"

हेमंत कटारे पर करूंगा मानहानि का केस- भूपेंद्र सिंह

हेमंत कटारे के आरोपों को पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सिरे से खारिज करते हुए  उनके खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही है। पूर्व परिवहन मंत्री ने कहा था, "यदि मेरा सौरभ शर्मा से कोई भी कनेक्शन है तो मैं संन्यास ले लूंगा। मेरे मंत्री रहते सौरभ कभी भी मेरे विधानसभा क्षेत्र के चेक पोस्ट पर पदस्थ नहीं रहा। अगर कभी उसकी पोस्टिंग मालथौन चेक पोस्ट पर रही है तो हेमंत कटारे उसका आदेश एवं तारीख बताएं। यदि ये प्रमाणित कर दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। ऐसी कौन सी नोटशीट है, जिसमें मैंने सौरभ की अनुशंसा, सिफारिश या अनुमोदन किया। यह तो दूर की बात है, मैंने विचार करने के बारे में भी लिखा तो नोटशीट बताएं।"

Former Transport Minister Bhupendra Singh

कांग्रेस प्रवक्ता को भी नोटिस थमा चुके हैं पूर्व मंत्री

बता दें कि पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह (Former Transport Minister Bhupendra Singh) इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बारोलिया को भी थमा चुके हैं नोटिस। भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि उनका सौरभ शर्मा के साथ कोई कनेक्शन नहीं है। उनपर आरोप लगाने वाले अभिनव के खिलाफ मानहानि का दावा दायर किया है।

जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को किया ट्वीट

वहीं, इस पूरे मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "मुख्यमंत्री जी, RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा ने अपनी और परिवार की सुरक्षा मांगी है! उसने कहा है, "पत्नी, मां और बच्चों को जान की सुरक्षा की गारंटी मिले, तो जांच एजेंसियों के सामने आकर बड़ा खुलासा करूंगा! इन किरदारों में से कई चेहरे आपकी सरकार में बैठे हुए हैं! वह पूरी ताकत से यह कोशिश कर रहे हैं कि इस मामले को दबाया जाए! यही लोग केंद्रीय एजेंसियों से भी "तालमेल" बनाने की कोशिश कर रहे हैं! मैं फिर दोहरा रहा हूं, सौरभ शर्मा की जान को खतरा है! सरकार वैधानिक कार्रवाई के साथ, सौरभ के पूरे परिवार को सर्वोच्च सुरक्षा प्रदान करे और उसका जीवन सुरक्षित रखने के लिए हमेशा वचनबद्ध भी बनी रहे!"

और कौन-कौन है अकूत संपत्ति का मालिक?

वहीं, सौरभ शर्मा (Ex Constable Saurabh Sharma) के वकील सूर्यकांत बुझाड़े का कहना है "बरामद सोना, अकूत संपत्ति अकेले सौरभ की नहीं है! पुराना सिंडीकेट है, सौरभ केवल एक छोटा-सा अंग है! बरामद रकम और सोना सब कुछ ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं का है! 2000 करोड़ से ज्यादा का यह घोटाला जब से चर्चा में आया है, मैंने अलग-अलग माध्यम से कई बार कहा है कि भ्रष्टाचार की इस सबसे बड़ी शतरंज में सौरभ शर्मा छोटा-सा प्यादा है! हाथी, घोड़े, वजीर और राजा कोई और हैं!"

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MP CM Helpline: ब्लैकमेल करने के लिए सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई 40 शिकायतें, हुआ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Dhan Kharidi MP: खुले में रखा हजारों क्विंटल धान भीगा, किसानों ने समिति प्रबंधकों पर लगाए बड़े आरोप

Tags :

.