मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kamal Nath Rally Canceled: कमलनाथ नहीं करेंगे बुधनी-विजयपुर उपचुनाव के लिए प्रचार, जानिए क्या है वजह?

Kamal Nath Rally Canceled भोपाल: मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता अपने-अपने प्रत्याशी के लिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं...
01:42 PM Nov 04, 2024 IST | Amit Jha

Kamal Nath Rally Canceled भोपाल: मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता अपने-अपने प्रत्याशी के लिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ भी बुधनी-विजयपुर उपचुनाव (Budhni and Vijaypur By-Elections) के लिए प्रचार करने आने वाले थे। लेकिन, बुधनी और विजयपुर के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का दौरा रद्द हो गया है। आखिर कमलनाथ का मध्य प्रदेश दौरा क्यों रद्द हो गया है आइए जानते हैं।

एमपी उपचुनाव के लिए कमलनाथ नहीं करेंगे प्रचार

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधनी और विजयपुर उपचुनाव में प्रचार के लिए चार दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आने वाले थे। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य सही नहीं होने के चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का दौरा रद्द (Kamal Nath Rally Canceled) हो गया है। आज (सोमवार, 4 नवंबर को) सुबह कमलनाथ का दौरा रद्द हुआ है। दरअसल बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में 5 और 6 नवंबर को जनसभाएं करने वाले थे।

कमलनाथ का BJP पर हमला

वहीं, कमलनाथ ने सूबे की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में झूठे वादे कर सत्ता में आई बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है। लाड़ली बहना योजना की राशि 3000 रुपए प्रतिमाह करने का वादा भी झूठा साबित हो चुका है। 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने के झूठ का पाखंड टूट चुका है। किसानों को बोनस और समर्थन मूल्य वाली बात कोरी लफ़्फ़ाज़ी निकली है। सैकड़ों महत्वपूर्ण योजनाएं या तो घोषित रूप से बंद कर दी गई हैं, या उनका बजट/भुगतान रोककर उन्हें मरणासन्न किया जा रहा है।"

ये था कमलनाथ का निर्धारित कार्यक्रम

बता दें कि, कमलनाथ को जो कार्यक्रम निर्धारित था, उसके अनुसार कमलनाथ (Kamal Nath Rally Canceled) सोमवार, 4 नवंबर को भोपाल आने वाले थे। इसके बाद मंगलवार, 5 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे भेरूंदा बुधनी विधानसभा क्षेत्र, जिला सीहोर में जनसभा करने वाले थे। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का 6 नवंबर को 2 कार्यक्रम निर्धारित था। बुधवार, 6 नवंबर को सुबह 10.30 बजे श्योपुर में स्व. सत्यभान सिंह चौहान के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जाने वाले थे। इसके बाद कमलनाथ सुबह 11.15 बजे करहल, विधानसभा विजयपुर, जिला श्योपुर में जनसभा को संबोधित करने वाले थे। कमलनाथ के दौरे को लेकर पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थी।

ये भी पढ़ें: हाथियों की मौत पर CM मोहन यादव सख्त, फील्ड डायरेक्टर और एसीएफ पर गिरी गाज, प्रदेश में हाथी टास्क फोर्स गठन का ऐलान

ये भी पढ़ें: MP Weather News: मध्य प्रदेश में लेट आएगी सर्दी, 15 नवंबर से शुरू हो सकती है ठंड!

Tags :
Budhni by electionsKamal Nath HealthKamal Nath rallyKamal Nath Rally CanceledKamal Nath rally in MPKamal Nath Visit MPKamalnath Rally CanceledMP By PollsMP Congress LeaderMP Politics newsVijaypur by electionsएमपी पूर्व मुख्यमंत्रीएमपी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथकमलनाथ हेल्थ अपडेटमध्य प्रदेश उपचुानवमध्य प्रदेश दौरे पर कमलनाथ

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article