MP Congress Meeting: कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स मीटिंग में हुए बड़े फैसले, पार्टी छोड़ने वालों की नहीं होगी वापसी!
MP Congress Meeting: भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की पूरे दिन मीटिंग हुई। काफी देर तर चली इस मीटिंग में कई अहम डिसीजन लिए गए। कांग्रेस की इस बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐसे नेताओं को दोबारा पार्टी में एंट्री नहीं मिलेगी, जो पार्टी को छोड़कर चले गए। खासकर ऐसे मौके पर जब कांग्रेस को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी। ऐसे में पार्टी में अभी भी मंथन चल रहा है।
कांग्रेस का दूसरा निर्णय
मीटिंग में एक फैसला यह भी लिया गया कि जो कांग्रेसी पॉलिटिकल और वैचारिक प्रतिबध्दता रखते हैं, उन्हें अहम जगह दी जाए। इससे कांग्रेसियों को यह नहीं लगना चाहिए कि काफी समय से पार्टी से जुड़े होने के बावजूद भी उन्हें कोई पद नहीं मिला है। इसके अलावा विभिन्न वर्ग और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी महिलाओं को अब कांग्रेस संगठन में विशेष स्थान (MP Congress Meeting) दिया जाएगा। इसके अलावा एमपी में कांग्रेस की एक कार्यकारिणी समिति बनाने पर भी विचार किया गया है, जो 50-50 फॉर्मूले के तहत प्रदेश में काम करे।
कार्यकारिणी में होंगे इस तरह के नेता
कई घंटों तक चली इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि इस कार्यकारिणी में 50 प्रतिशत ऐसे नेताओं को स्थान दिया जाएगा जो वरिष्ठ और अनुभवी हैं। वहीं, दूसरी ओर युवा और जोशीले व्यक्तियों को इसमें शामिल किया जाएगा, जिससे एक बढ़िया सेतु स्थापित किया जाए और पार्टी में सही तरीके से काम हो सके। बता दें कि इस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग (MP Congress Meeting) में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, महासचिव जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई बड़े नेता उपस्थित थे। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, सीडब्ल्यूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल, विधायक ओमकार सिंह मरकाम सहित कई दिग्गज इस मीटिंग में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Mandsaur News: बारिश के लिए कैसे-कैसे जतन, ग्राम प्रधान को गधे पर बिठाकर घुमाया