MP Congress Protest: विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, किसानों के मुद्दे पर हंगामे के चलते सदन हुआ स्थगित
MP Congress Protest: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज आरंभ हो गया है। अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह और बुधनी से विधायक रमाकांत भार्गव के शपथ ग्रहण से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। वहीं इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने खाद की खाली बोरियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वे किसानों को खाद नहीं मिलने का मुद्दा उठा रहे थे। विपक्षी विधायकों के हंगामे के बाद कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (MP Congress Protest) करने के लिए कांग्रेसी विधायक खाद के साथ धान की बोरियां भी लेकर पहुंचे थे।
कई विधेयक भी पेश होंगे
इस सत्र में सरकार कई विधेयक भी प्रस्तुत करेगी। इन विधेयकों के जरिए छोटे-छोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी जाने के स्थान पर अर्थदंड लगाने का अधिकार अधिकारियों को दिया जाएगा। इनके अतिरिक्त इस साल के पहले अनुपूरक बजट के साथ नगर निगम और नगर पालिका अधिनियम और निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत होंगे। कामकाज को सरल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2023 में जन विश्वास विधेयक प्रस्तुत किया था। इसी तरह मध्य प्रदेश सरकार भी विधेयक प्रस्तुत करने जा रही है। इसमें सहकारिता, पंचायत और ग्रामीण विकास, श्रम ऊर्जा सहित अन्य विभागों में अधिनियम में संशोधन किया जाएगा। इसमें वे संशोधन भी शामिल हैं जिसमें अभी दो से तीन महीने की सजा होती थी, उनमें समझौते का का प्रावधान शामिल हो जाएगा।
दो नए विधायकों ने ली शपथ
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र (MP Congress Protest) की शुरूआत में सबसे पहले हाल ही हुए उपचुनावों में निर्वाचित दो विधायकों को शपथ दिलाई गई। लोकसभा चुनाव के समय छिंदवाड़ा जिले की विधानसभा सीट अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने त्यागपत्र देकर भाजपा की सदस्यता ले ली थी। वहीं बुधनी से रमाकांत भार्गव ने बीजेपी विधायक की शपथ ली।
यह भी पढ़ें:
Jabalpur BJP: भाजपा जबलपुर महानगर के मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट