MP Crime News: एमपी में लचर हुई कानून व्यवस्था, साइकिल चोरी के शक में मजदूर के साथ बेरहमी से की मारपीट

MP Crime News: दतिया/बुधनी। मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग जगहों से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों में कानून का डर बिलकुल भी नहीं दिखाई दे रहा है। कानून व्यवस्था लचर दिखाई पड़ रही है। दतिया के भांडेर थाना...
mp crime news  एमपी में लचर हुई कानून व्यवस्था  साइकिल चोरी के शक में मजदूर के साथ बेरहमी से की मारपीट

MP Crime News: दतिया/बुधनी। मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग जगहों से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों में कानून का डर बिलकुल भी नहीं दिखाई दे रहा है। कानून व्यवस्था लचर दिखाई पड़ रही है। दतिया के भांडेर थाना क्षेत्र में चोरी करने के शक में एक मजदूर को पीट-पीट कर उसे लहुलुहान कर दिया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की। वहीं, बुधनी में एक युवक को बुरी तरह पीटने का मामला भी सामना आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस दोनों ही मामले की जांच में जुटी हुई है।

साइकिल चोरी के शक में मारपीट:

दरअसल, दतिया के लाल टोरिया निवासी मजदूर नंदराम कुशवाहा ने बताया कि वह विधायक कॉलोनी में दीपू ढीमर के चबूतरे पर बैठा था। तभी वहां पर अंसार खान आया और उसने कहा कि तुम मेरी साइकिल चोरी करके ले गया था। इसके जवाब में नंदराम ने कहा कि मैं तुम्हारी साइकिल नहीं ले गया। इसी बात को लेकर उसनें मेरी बेरहमी से मारपीट कर दी। नंदराम कुशवाहा का कहना है कि अंसार ने उसे बेल्ट से मारा (MP Crime News) है। साथ ही यह धमकी भी दी कि अगर उसने थाने में शिकायत की तो उसे और भी मारेंगे। मारपीट में पीड़ित को हाथ, नाक, गर्दन में चोटें आई हैं और वह बुरी तरह घायल हो गया है।

बुधनी में युवक को पीटने का वीडियो वायरल:

मारपीट का दूसरा मामला सीहोर के बुदनी ब्लॉक से सामने आया है। यहां शाहगंज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बनेटा में एक युवक को डंडों और पाइप से मारने का सोशल मीडिया पर एक विडियो जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए चार युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस युवाक को वायरल वीडियो में कुछ युवक बेरहमी से मार रहे हैं, वह घुमक्कड़ जाति से आता है और मारने वाले खुद को गो सेवक बता रहे हैं।

पुलिस एवं सूत्रों की मानें तो गो सेवकों को सूचना मिली थीं कि युवक गो तस्करी करता है। युवक क्षेत्र से गाय ले जाकर बेचता था। इसकी सूचना गो सेवकों को मिली और चार युवकों ने पीड़ित की पिटाई कर दी। शक के आधार पर लेकिन जिस वक्त युवक की पिटाई की जा राही थी, उस समय युवक के पास कोई गाय नही थी। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार युवकों पर क्राइम एक्ट के तहत ममला दर्ज कर शाहगंज थाने बुलाया है और पूछताछ में जुटी है।

यह भी पढ़ें : International Tiger Day: मध्य प्रदेश के टाइगर भेजे जाएंगे दूसरे राज्यों में, CM मोहन यादव ने दिए संकेत

यह भी पढ़ें : छतरपुर जिला अस्पताल में झाड़-फूंक ! मूकदर्शक बन देखता रहा अस्पताल प्रबंधन

Tags :

.