मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP में अपराधी बेखौफ, पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, 'सरकार शराब ठेकेदारों के आगे दंडवत'

MP Criminals News भोपाल: मध्य प्रदेश में बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। प्रदेश में बढ़ते अपराध का आलम यह है कि क्या आम जनता बल्कि प्रतिनिधि भी जालसाजों (Crime in Madhya Pradesh) के शिकार...
03:31 PM Oct 11, 2024 IST | Saraswati Chandra

MP Criminals News भोपाल: मध्य प्रदेश में बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। प्रदेश में बढ़ते अपराध का आलम यह है कि क्या आम जनता बल्कि प्रतिनिधि भी जालसाजों (Crime in Madhya Pradesh) के शिकार बन रहे हैं। अब जालसाजों ने विधायक का ही आधार कार्ड हैक कर लिया।

पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल

मध्य प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के शिकार सिर्फ बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल और संजय पाठक ही नहीं बने हैं, बल्कि इससे नाराज होकर बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई भी अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। गोपाल भार्गव ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए मध्य प्रदेश में बच्चियों पर हो रहे दुराचार की घटनाओं का जिक्र किया और पूछा कि इन परिस्थितियों में क्या हम रावण दहन के अधिकारी हैं ?

पूर्व मंत्री ने सरकार पर बोला हमला

वहीं, दूसरी ओर पूर्व मंत्री और विधायक अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X कर एक पोस्ट के माध्यम मोहन सरकार पर जमकर हमला (Former minister targets MP BJP government) बोला। अजय विश्नोई ने विधायक प्रदीप पटले के दंडवत वाला वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "पूरी सरकार शराब ठेकेदारों के आगे दंडवत है।"

मध्य प्रदेश में बेखौफ अपराधी

भोपाल में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। 2 दिन पहले भोपाल में 1800 करोड़ की एमडी ड्रग्स और फैक्ट्री का भांडाफोड़ हुआ। मध्य प्रदेश का युवा नशे की जद में जा रहा है। प्रदेश में खनन और शराब माफिया बेखौफ हैं। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। हालात यहां तक आन पड़े हैं कि बीजेपी विधायकों को ही शरण मांगनी पड़ रही है। ऐसे में सवाल यह है कि गृह विभाग के मुखिया प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव क्या कर रहे हैं। आखिर क्यों सरकार माफियाओं पर सख्ती नहीं कर रही।

ये भी पढ़ें: Ravan Village in MP: एमपी के इस गांव का नाम ही है ‘रावण’, विजयादशमी पर मनाते हैं शोक, होती है दशानन की स्पेशल पूजा

ये भी पढ़ें: BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने इस्तीफे की पेशकश को क्यों लिया वापस, जानिए क्या है पूरा मामला?

Tags :
Crime in Madhya PradeshCrime in MPCyber Crime in MPFormer minister targets MP BJP governmentFraud in MPMinor Rape In BhopalMP BJP governmentMp Crime newsMP Criminals NewsRape in MP

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article