मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Cyber Crime: साइबर सेल के एसपी की फेक आईडी बनाकर अपराधियों ने पुलिस को दी चुनौती

MP Cyber Crime: इंदौर। मध्य प्रदेश में एक चौंकाने वाले मामले में कुछ बदमाशों ने साइबर सेल एसपी की फर्जी फेसबुक आईडी ही बना डाली। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य साइबर सेल के एसपी की फेक आईडी...
03:50 PM Sep 29, 2024 IST | Sandeep Mishra

MP Cyber Crime: इंदौर। मध्य प्रदेश में एक चौंकाने वाले मामले में कुछ बदमाशों ने साइबर सेल एसपी की फर्जी फेसबुक आईडी ही बना डाली। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य साइबर सेल के एसपी की फेक आईडी बनाकर उस पर एक पोस्ट वायरल की गई है। फिलहाल जिस तरह से राज्य साइबर सेल पुलिस लोगों में ऑनलाइन ठगी को लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम चला रही है, उसी को देखते हुए बदमाशों के द्वारा राज्य साइबर सेल एसपी की फर्जी आईडी बनाकर राज्य साइबर सेल को एक चैलेंज दिया गया है। फिलहाल अब यह देखना होगा कि इस पूरे मामले (MP Cyber Crime) में पुलिस आगे किस तरह से कार्रवाई करती है।

फेक आईडी की पोस्ट हुई वायरल

पुलिस ने इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्य साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह का फोटो डालकर ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के द्वारा एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है। ठगों ने इसी फर्जी फेसबुक आईडी पर एक पोस्ट डाली है और उसे वायरल भी किया है। पोस्ट में लिखा है, “बाप के सामने अय्याशी और हमारे सामने बदमाशी, बेटा भूल कर भी मत करना।”

अपराधियों ने दी पुलिस को चुनौती

फिलहाल इस पोस्ट के कई मतलब निकाले जा रहे हैं। बता दे कि इंदौर राज्य साइबर सेल लगातार ठगी की वारदात को अंजाम देने वालों आरोपियों की धर पकड़ कर रहा है। साथ ही जनता को भी ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के प्रति सजग रहने को लेकर जागरूकता अभियान भी चला रहा है। माना जा रहा है कि पुलिस के इसी कदम से नाराज होकर अपराधियों ने इस तरह सीधे चुनौती देने का दुस्साहस किया है।

एसपी ने नहीं दी अभी तक कोई प्रतिक्रिया

अब इस पूरे मामले में यह देखना रोचक होगा कि राज्य साइबर सेल पुलिस किस तरह से फर्जी आईडी बनाने वाले आरोपियों को पकड़ती है। फिलहाल इस घटना के सामने आने के बाद राज्य साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह ने अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फेसबुक आईडी की फर्जी पोस्ट जमकर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: इंस्टाग्राम रिल्स देख लड़की को हुआ प्यार, पहली मुलाकात में सफेद बाल देख उड़ गए होश, फिर जो हुआ...

Sharab Bandi in MP: पंचायत ने लगाई जुआ, सट्टा और शराब पर पाबंदी, नियम तोड़ा तो लगेगा 5000 का जुर्माना

MP Love Jihad: हिंदू युवती का धर्म परिवर्तन करवाकर मुस्लिम युवक कर रहा था शादी, नए कानून के तहत मामला दर्ज

Tags :
Indore Crime NewsIndore Cyber CrimeMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMp Crime newsMP Cyber crimemp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article