मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Drug Racket: विधायक आरिफ मसूद का बड़ा आरोप, पुलिस के संरक्षण में बिकता है हर प्रकार का ड्रग्स

MP Drug Racket: भोपाल। मध्य प्रदेश में पकड़े गए बड़े ड्रग्स रैकेट की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। अब भोपाल मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बड़ा बयान देते हुए पुलिस पर ही ड्रग्स...
07:19 PM Oct 09, 2024 IST | Akash Tiwari

MP Drug Racket: भोपाल। मध्य प्रदेश में पकड़े गए बड़े ड्रग्स रैकेट की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। अब भोपाल मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बड़ा बयान देते हुए पुलिस पर ही ड्रग्स बेचने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को ड्रग्स बेचने वालों के बारे में जानकारी होने और उन्हें बचाने का आरोप लगाया।

कहा, भोपाल में पुलिस के संरक्षण में बिकता है ड्रग्स

मध्य प्रदेश फर्स्ट से बातचीत करते हुए विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि वह भोपाल में ड्रग्स बेचने वालों के ठिकाने की जानकारी पुलिस को कई बार दे चुके हैं लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए आरिफ मसूद ने कहा कि भोपाल में पुलिस के संरक्षण में हर प्रकार की ड्रग्स (MP Drug Racket) बिकती है... पत्रकार चाहे तो भेष बदलकर स्टिंग ऑपरेशन करके चेक कर सकते हैं कि किस प्रकार से चौकी और थाने के आसपास ही ड्रग्स बेचे जाते हैं।

यति नरसिंहानंद पर एक्शन की मांग

आरिफ मसूद ने इस्लाम पर महंत यति नरसिंहानंद द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान पर भी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि हरियाणा चुनाव के मद्देनजर फायदा पहुंचे इसलिए भाजपा की योगी सरकार ने महंत के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया और उनकी गिरफ्तारी का भी झूठा मॉडल बनाया।

यह भी पढ़ें:

MP Shahdol News: किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, सैकड़ों किसानों के खेतों में नहीं उगी फसल, सर पर चढ़ा बैंकों का कर्जा

Bhopal MD Drugs: MD ड्रग्स को लेकर MP Police और Gujarat ATS बड़ी कार्रवाई, 1800 करोड़ से ज्यादा की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Tags :
Bhopal Crime Newsbhopal drug racketdrug racket in MPdrug racket newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Drug Racketmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article