मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Electricity Bill: बिजली विभाग नहीं वसूल पा रहा रसूखदारों से बिल, 15 हजार करोड़ का बकाया

MP Electricity Bill भोपाल: मध्य प्रदेश में रसूखदारों से बिजली वसूली को लेकर बड़े अभियान की शुरुआत की गई। "Name and Shame" अभियान के तहत बिजली विभाग अब बड़े बकायेदारों के नाम चौक चौराहों पर पोस्टर लगा कर सार्वजनिक कर...
11:10 AM Dec 11, 2024 IST | Saraswati Chandra

MP Electricity Bill भोपाल: मध्य प्रदेश में रसूखदारों से बिजली वसूली को लेकर बड़े अभियान की शुरुआत की गई। "Name and Shame" अभियान के तहत बिजली विभाग अब बड़े बकायेदारों के नाम चौक चौराहों पर पोस्टर लगा कर सार्वजनिक कर रहा है, ताकि लोग शर्मिंदा होकर बिल जमा कर दें। प्रदेश भर से 15 हजार करोड़ की राशि बिजली विभाग (15000 crore Electricity Bill) को वसूलना हैं। राजधानी भोपाल में आम लोगों के साथ-साथ बड़े और सरकारी संस्थानों की भी भारी-भरकम राशि बकाया है।

रसूखदारों से बिजली बिल वसूलने को लेकर खास तैयारी

बता दें कि, राजधानी भोपाल में बिजली विभाग को लगभग हजारों करोड़ से अधिक बिजली बिल राशि की वसूली करनी है। बकायादारों को कई बार नोटिस दिया जा चुका है, बावजूद इसके भी कई लोगों के लाखों रुपए बिजली का बकाया है। बड़ी बात यह है कि, बकाया बिलों की वसूली में बिजली विभाग के अधिकारियों के पसीने भी छूट रहे हैं। ऐसे में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी और राज्य सरकार की अन्य विद्युत कंपनी अलग अलग चौक चौराहों पर 10-20 बकाएदारों के नाम लिखकर पोस्टर लगा रही हैं। लिस्ट में बकाएदारों के नाम और राशि को भी अंकित किया गया है। अब बकाएदारों को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किया जा रहा है।

क्या शर्मिंदा होकर बिल जमा करेंगे बकायेदार?

बिजली विभाग के PRO मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया, "लोकलाज के चलते बकायेदार अपना बकाया बिजली का बिल भरेंगे और लोगों को भी पता चलेगा कि इलाके के रसूखदार बिजली का कितना बिल (MP Electricity Bill) दबाए बैठे हैं। नाम और साख को गिरता देख बकायेदार बिजली बिल जमा करेंगे।"

रसूखदारों के सामने बिजली विभाग बेबस!

बिजली विभाग ने शहर के चौक-चौराहों पर पोस्टर तो लगा दिए, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि उन संस्थाओं का क्या जिनसे लाखों रुपए की राशि वसूलने हैं। क्या रसूखदारों के सामने बिजली विभाग बेबस है। अभी तक ऐसी संस्थानों में विभाग ने न तो कोई पोस्टर लगाया है और न ही कोई कार्रवाई की है।

मध्य प्रदेश में 15 हजार करोड़ का बिजली बिल बकाया

  1. बिजली विभाग बड़े-बड़े सरकारी और निजी संस्थानों से नहीं वसूल पा रहा बिजली बिल
  2. लोक शिक्षण संचालनालय पर एक लाख 11 हजार से अधिक राशि पेंडिंग
  3. द सेक्रेटरी वक्फ बोर्ड पर 75,000 से अधिक की राशि पेंडिंग
  4. कई सरकारी संस्था, सरकारी स्कूल पर भी हजारों की राशि पेंडिंग
  5. चौक चौराहों पर 10-20 बकायेदारों के नाम होर्डिंग में लगे
  6. सरकारी संस्थाओं पर अभी तक नहीं लग पाया होर्डिंग
  7. प्रदेश भर से बिजली विभाग को वसूलने हैं 15000 करोड़ रुपए की राशि
  8. 1 लाख से अधिक राशि वालों का विभाग के ऑफिसियल साइट में 6 से 7 पीडीएफ पेज
  9. भोपाल में एक लाख से अधिक राशि वालों से वसूलने हैं करीब 3 करोड़
  10. 10,000 से 99,000 वसूलने वालों की संख्या अनगिनत, ऑफिसियल साइट में करीब 700 पीडीएफ पेज
  11. 1000-9000 तक वालों की भी संख्या अनगिनत

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Decisions: मोहन कैबिनेट बिजली कंपनी को 6 हजार करोड़ रुपए देगी, यहां जानिए सभी बड़े फैसले

ये भी पढ़ें: Rural Livelihood Mission: ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक का घोटाला पड़ा भारी, कलेक्टर ने सेवा की समाप्त

Tags :
15000 crore Electricity BillElectricity department in MPMP Electricity billMP Electricity Bill NewsMP Electricity boardMP GovernmentName and ShameName and Shame Campaignएमपी बिजली विभागबिजली बिलबिजली विभाग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article