MP Electricity Bill News: सामने आया नया फर्जीवाड़ा, नए मीटर लगाने के नाम पर हो रही है अवैध वसूली!
MP Electricity Bill News: उमरिया। महंगी बिजली का दंश झेल रहे मध्य प्रदेश के वासी बिजली के बिलों से पहले से ही काफी परेशान हैं। अब उन्हें एक नया फंडा झेलना पड़ रहा है, मध्य प्रदेश के सभी जिलों में डिजिटल मीटर लगाए जा रहे हैं। इन डिजिटल मीटर्स को सभी घरों में मुफ्त लगाए जाने हैं। परन्तु ठेकेदार के कर्मचारी आदिवासियों को मीटर के नाम पर ठग रहे हैं। इन आदिवासियों से मीटर लगाने के नाम पर मोटी फीस वसूली (MP Electricity Bill News) जा रही है।
डिजिटल मीटर लगाने के लिए 100 से 300 रुपए तक वसूले
बताया जा रहा है कि यह मामला उमरिया जिले के नगर पालिका क्षेत्र वार्ड क्रमांक 1 भंगहा का है। यहां पर पूर्णतया आदिवासी निवास करते हैं। जब यहां बिजली विभाग के ठेकेदार डिजिटल मीटर लगाने पहुंचे तो डिजिटल मीटर के नाम पर फीस वसूलने का घिनौना कृत्य किया। भगहा निवासी आदिवासियों से डिजिटल मीटर लगाने के लिए 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की फीस वसूली गई, जबकि यह पूर्णतया मुफ्त है।
#Umaria :- ठेकेदार मीटर लगाने के नाम पर आदिवासियों से कर रहे अवैध वसूली
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में डिजिटल मीटर लगाए जा रहे हैं। हालांकि सभी घरों में मुफ्त मीटर लगाए जाने हैं, लेकिन उमरिया जिले में ठेकेदार के कर्मचारी मीटर के नाम पर आदिवासियों को ठग रहे हैं। इन आदिवासियों से… pic.twitter.com/f6c4mvKYsK
— MP First (@MPfirstofficial) September 22, 2024
ठेकेदार के सुपरवाइजर ने दी सफाई, अधिकारी बचते नजर आए
जब इस संबंध में ठेकेदार के सुपरवाइजर से बात की गई तो उसने बताया कि ऐसा नहीं हो सकता। परन्तु अगर ऐसा हुआ है तो कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जब विद्युत विभाग के बड़े अधिकारियों से मीडिया ने चर्चा करनी चाही तो वे बचते नजर आए। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि कहीं ना कहीं विद्युत विभाग भी इस घिनौने कृत्य में शामिल है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है।
इसलिए लगाए जा रहे हैं डिजिटल मीटर
विद्युत विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डिजिटल मीटर सही रीडिंग देते हैं और इनसे छेड़छाड़ करना आसान नहीं होता है। इसी वजह से देश भर में सभी राज्य डिजिटल मीटर को बढ़ावा दे रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी बिजली मीटर के साथ बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाओं के चलते ही सरकार ने सभी स्थानों पर डिजिटल मीटर लगाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें: