मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Gau Taskari: कोतवाली पुलिस ने पकड़ा गौवंश से भरा ट्रक, कैरेट के नीचे छिपाई गई थी गायें, 2 गिरफ्तार

MP Gau Taskari: सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना में छापा मारकर गौवंश से भरा ट्रक जप्त किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 21 गौवंश को भी मुक्त...
05:14 PM Sep 22, 2024 IST | MP First

MP Gau Taskari: सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना में छापा मारकर गौवंश से भरा ट्रक जप्त किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 21 गौवंश को भी मुक्त कराया। छापे के दौरान एक मृत गाय के मिलने की भी खबर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

मुखबिर से सूचना पर रोका था ट्रक

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि गौवंश से भरा हुआ एक ट्रक सिवनी से होकर जाने वाला है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने चैकिंग (MP Gau Taskari) के दौरान छिंदवाड़ा रोड़ बायपास पर ट्रक को रोका और गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी में गाड़ी में गौवंश भरा हुआ पाया गया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी से कुल 21 गौवंश जिंदा और एक मृत गौवंश बरामद किए गए हैं।

कैरेट के नीचे छिपाई गई थी गाएं

गौ तस्करो ने गौवंश तस्करी के लिए नए-नए तरीके ईजाद कर लिए है। जिस ट्रक को जप्त किया गया है, उस ट्रक में पाटियां लगा कर अंदर गौवंश भर कर उनके ऊपर से कैरेट रख कर तस्करी की जा रही थी। जब कोई गाड़ी को सरसरी नजर से देखता तो उसमें कैरेट भरा हुई दिखाई देता है। लेकिन सिवनी पुलिस की सजगता ने तस्करो के मंसूबों पर पानी फेर दिया और पुलिस ने कैरेट के नीचे छिपाए गए गौवंश को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

सिवनी होते हुए महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश तक होती है गौ तस्करी

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से होते हुए नागपुर और हैदराबाद तक गौवंश की तस्करी बड़ी मात्रा में की जाती है। आम तौर पर गौवंश तस्करी के पीछे कई उद्देश्य छिपे होते हैं, परन्तु इनमें सबसे प्रमुख उद्देश्य इनके मांस को बेचना होता है, जिसके चलते कसाई गौवंश की खरीद-फरोख्त करते हैं। जबकि गौतस्करी में अलग-अलग लोग जुड़े होते हैं तो कुछ पैसों के लालच में गायों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें:

MP Fraud Case: अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, कई गुना मुनाफे का लालच देकर ठगते थे लोगों को

Contempt Case Hearing: शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह पर अवमानना केस में सुनवाई, यह रहा फैसला

Shivpuri Crime News: पत्नी को भरण-पोषण नहीं देने पर कोर्ट से जारी हुआ था वारंट, जेल जाने के डर से लगाई खुद को आग

Tags :
gau taskargau taskariMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSeoni Crime newsseoni local newsSeoni Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article