मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की हुई शुरूआत, अडानी ग्रुप ने किया बड़ा ऐलान

MP Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 की शुरूआत हो गई है। पहली बार भोपाल में आयोजित हो रहे इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
02:28 PM Feb 24, 2025 IST | Pushpendra

MP Global Investors Summit 2025: भोपाल। मध्यप्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 की शुरूआत हो गई है। पहली बार भोपाल में आयोजित हो रहे इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने किया। इस दौरान अडानी ग्रुप ने MP में बड़े पैमाने पर निवेश का ऐलान किया। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अलग-अलग क्षत्रों में 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की। इस समारोह में देश-दुनिया के दिग्गज उद्योगपति और कंपनियां शामिल हुईं हैं।

18 नीतियों का शुभारंभ

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'इन्वेस्ट मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025' के दौरान मध्य प्रदेश की 18 नई औद्योगिक नीतियों का उद्घाटन किया। PM मोदी ने कहा कि विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में आज का यह प्रोग्राम काफी अहम है। इस भव्य आयोजन के लिए मैं मोहन यादव जी और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं।

गौतम अदाणी ने क्या कहा?

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 के मौके पर वीडियो मैसेज में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी सेक्टर में 2 लाख 10 हजार करोड़ निवेश का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इससे सन 2030 तक 1 लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपके दूरदर्शी नेतृत्व में भारत को एक नया आकार मिला। आपने हमारे देश को एक ऐसे राष्ट्र से बदल दिया, जो ग्लोबल ट्रेंड्स को फॉलो करता है। आपके द्वारा की गई पहल जैसे मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत ने हमारी अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भरता और नवाचार के युग में प्रेरित किया। इससे पहले भारत का आत्मविश्वास इतना अधिक नहीं रहा। कभी भी हमारे राष्ट्र को वैश्विक मंच पर अधिक सम्मान नहीं मिला। जब कोई देश अपने आप में विश्वास करता है, तो दुनिया भी उस पर विश्वास करती है।

वहीं सीएम मोहन यादव को लेकर गौतम अडानी बोले कि व्यापार और बुनियादी ढांचे के विकास ने उद्योग की दृष्टि से मध्य प्रदेश को भारत के सबसे अधिक तैयार किए गए राज्यों में से एक बना दिया। वित्त वर्ष 25 में 15 लाख करोड़ रूपए से अधिक का अनुमानित GSDP आपकी कारोबारी दृष्टि और विकास के लिए प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है। यह केवल सड़कों और पुलों के निर्माण के बारे में नहीं है। यह अंतहीन संभावनाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करने के बारे में है। सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश के लिए इन संभावनाओं का निर्माण कर रहे हैं।

बच्चों की परीक्षा की वजह से मैं देर से आया: पीएम मोदी

इससे पहले 'इन्वेस्ट मध्य प्रदेश - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे यहां आने में देरी हुई। इसके लिए मैं आप सबसे माफी चाहता हूं। देरी इसलिए हुई क्योंकि कल जब मैं यहां पहुंचा तो एक बात ध्यान में आई कि आज 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा है। उसका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय एक हो रहा था। उसके कारण संभावना थी कि सुरक्षा के कारण अगर रास्ते बंद हो जाएं तो बच्चों को परीक्षा के लिए जाने में कठिनाई हो जाएगी। ये कठिनाई न हो, बच्चे समय से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। इसके कारण मैंने निकलने में ही 10-20 मिनट की देरी कर दी।

CM मोहन ने कहा- विकास की राह पर MP

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में और उनके मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश सरकार लगातार विकास और औद्योगिक निवेश की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम भी अपने आप में उत्साहवर्धक है। यह वह मंच होगा जहां प्रदेश अपनी ताकत, नीतियों और निवेश के लिए बनाए गए अनुकूल माहौल को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत करेगा। वैश्विक निवेशक तीन बातों को प्राथमिकता देता है, स्थान, नीति और मूलभूत सुविधाएं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने की मुहिम में जुटे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व ने प्रदेश को इन सभी मानकों पर खरा उतरने के योग्य बन दिया।

ये भी पढ़ें: Bageshwar Cancer Hospital: जिस कैंसर हॉस्पिटल की पीएम मोदी ने नींव रखी, 200 करोड़ में बनेगा, जानिए क्या खास होगा इसमें

ये भी पढ़ें: Modi In Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री की मां से बोले पीएम मोदी, कहा- आपकी पर्ची मेरे पास है...आपके मन में क्या?

Tags :
adani groupAdani Group investmentAdani Group investment in Madhya PradeshAdani Group investment in MPBhopalBhopal GIS SummitBhopal Investors summit 2025Breaking Newsgautam adaniGautam Adani in Bhopalgautam adani newsGlobal Investors SummitGlobal Investors Summit 2025 Madhya PradeshGlobal Investors Summit in BhopalindustrialistsInvest MPinvestorsLatest Newsmadhya pradeshMadhya Pradesh Chief Minister Mohan YadavMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Global Investors Summit 2025MP Latest NewsMP newsNarendra ModiNRIsPM Narendra Moditoday newsTop NewsTrending NewsViral Postअदाणी ग्रुपअदाणी ग्रुप निवेशएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़गौतम अदाणीनरेंद्र मोदीभोपाल इन्वेस्टरमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article