Global Investors Summit: मंच पर नहीं बल्कि पहली कतार में उद्योगपतियों के साथ बैठेंगे PM नरेंद्र मोदी, जानिए क्यों किया जा रहा ये बड़ा बदलाव

MP Global Investors Summit भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स  समिट को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। भोपाल के इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में 24-25 फरवरी 2025 से होने वाली ग्लोबल...
global investors summit  मंच पर नहीं बल्कि पहली कतार में उद्योगपतियों के साथ बैठेंगे pm नरेंद्र मोदी  जानिए क्यों किया जा रहा ये बड़ा बदलाव

MP Global Investors Summit भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स  समिट को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। भोपाल के इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में 24-25 फरवरी 2025 से होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच की जगह डोम में गौतम अडानी और मुकेश अंबानी सहित देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों के साथ मंच के सामने पहली कतार में बैठे नजर आएंगे।

देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों के साथ बैठेंगे PM नरेंद्र मोदी

इस बार GIS के दौरान कोई भी अतिथि मंचासीन नहीं होगा। वहीं, मंच पर डायस रहेगा। प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य वक्ता कतार से उठकर मंच पर जाकर डायस से संबोधित करेंगे। एमपीआईडीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी (Big Industrialists in Global Investors Summit) ने बताया कि इसका उद्देश्य देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों को यह संदेश देना है कि सरकार आपके साथ है और हर तरह से सहयोग करने को तैयार है। प्रधानमंत्री 24 फरवरी को सुबह 11 बजे समिट का उद्घाटन करेंगे। वे करीब डेढ़ घंटे यहां रहेंगे।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहली पंक्ति में 60 गेस्ट

बता दें कि, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (MP Global Investors Summit) में डोम की पहली कतार में पीएम नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा प्रमुख उद्योगपति और कुछ मंत्री नजर आएंगे। पहली कतार में सिर्फ 60 कुर्सियां ही लगाई जा रही हैं। इसके पीछे की कतारों में विशेष अतिथि एवं अन्य प्रतिनिधियों को बैठाया जाएगा। इस डोम में 80 प्रतिशत उद्योगपति और उनके प्रतिनिधि एवं 20 प्रतिशत मंत्री, राजनेता और जनप्रतिनिधि रहेंगे।

MP Global Investors Summit

दिल्ली में विदेशी उद्योग समूहों के साथ CM की बैठक

24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे, जबकि समापन समारोह में 25 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार, 12 फरवरी को नई दिल्ली में जीआईएस में शिरकत करने वाले हैं। विदेशी उद्योग समूहों और वाणिज्यिक दूतावासों के साथ समन्वय के लिए विशेष बैठक करेंगे। इस सिलसिले में सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक के पहले मंत्रियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जीआईएस के प्रारंभ में प्रधानमंत्री और समापन पर गृह मंत्री के शामिल होने की सहमति मिल गई है। प्रधानमंत्री 23 फरवरी को छतरपुर में कैंसर अस्पताल का भूमि-पूजन करेंगे और अगले दिन 24 फरवरी को भोपाल पहुंचकर समिट में शिरकत करेंगे।

वन-टू-वन मीटिंग और इंटरैक्टिव राउंड टेबल

मुख्यमंत्री मोहन यादव 12 फरवरी को नई दिल्ली के ताजमहल होटल में इन्वेस्ट एमपी जीआईएस-2025 के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में देश-विदेश के निवेशकों (Gautam Adani in Global Investors Summit) को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। सीएम मोहन यादव निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग और इंटरैक्टिव राउंडटेबल कर आगामी ग्लोबल समिट के नवाचारों से अवगत कराएंगे।

माधव कृष्ण सिंघानिया का होगा संबोधन

कार्यक्रम की शुरुआत माधव कृष्ण सिंघानिया, चेयरमैन सीआईआई नॉर्दर्न रीजन एवं डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ जेके सीमेंट के स्वागत संबोधन से होगी। इस दौरान 2 महत्वपूर्ण इंटरैक्टिव राउंड टेबल भी होने वाली है। पहली राउंड टेबल मीटिंग में टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि और दूसरी राउंडटेबल मीटिंग में विभिन्न राजदूत शामिल होंगे।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: इंवेस्टर्स समिट में निवेशकों को होटल, रिसोर्ट बनाने के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित, ऐसी है तैयारियां

ये भी पढ़ें: MPPSC में बड़ा घोटाला! इंटरव्यू में धांधली का आरोप, दिग्विजय सिंह ने CM मोहन यादव से की न्यायिक आयोग गठित कर जांच कराने की मांग

Tags :

.