मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mauganj Violence Case: मऊगंज हिंसा मामले में सरकार का बड़ा एक्शन,कलेक्टर और एसपी को हटाया, इन्हें मिली जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश के मऊगंज में दो पक्षों के बीच हुई हिंसा के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर का ट्रांसफर कर दिया है।
10:30 AM Mar 19, 2025 IST | Amit Jha

Mauganj Violence Case रीवा/मऊगंज: मध्य प्रदेश के मऊगंज में हुई हिंसक घटना में सरकार ने अब कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। हिंसा के मामले में सरकार ने एक्शन लेते हुए मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर पर कार्रवाई की है। सरकार ने दोनों ही अधिकारियों को मऊगंज से हटा दिया है। संजय कुमार जैन को मऊगंज का नया कलेक्टर बनाया गया है साथ ही दिलीप कुमार सोनी को पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी हैं।

मऊगंज में बवाल के बाद एक्शन में सरकार!

बता दें कि, 15 मार्च को मऊगंज थाना अंतर्गत ग्राम गड़रा में 2 पक्षों के बीच में हिंसक झड़प हुई थी। इस हिंसक झड़प को सुलझाने के लिए जब पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। हमले में ग्राम गडरा के ही युवक आदिवासियों ने बंधक बनाकर पीट-पीट कर मार डाला था। इस घटना में एक एएसआई रामचरण गौतम की मृत्यु हो गई थी। इस भयावह घटना के बाद सरकार पूरी तरीके से एक्शन मोड (Mauganj Violence Case) में आ चुकी है।

हाई अलर्ट पर प्रशासन एवं पुलिस- CM मोहन यादव

वहीं, इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यदाव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई दुर्भाग्यपूर्ण हिंसक घटना के संदर्भ में कल देर रात जिले के कलेक्टर एवं एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है। घटना स्थल पर प्रभारी मंत्री को भेजा गया है, पुलिस एवं प्रशासन को पूरी तरह से हाई अलर्ट पर रखा है। प्रदेश के सभी जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी कोई भी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए।"

मऊगंज एसपी की मध्य प्रदेश डीजीपी ने ली थी क्लास!

सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मामले में मध्य प्रदेश डीजीपी कैलाश मकवाना ने एसपी रसना ठाकुर की जमकर क्लास लेते हुए कड़ी फटकार लगाई थी। अब एसपी रसना ठाकुर का ट्रांसफर करते हुए भोपाल पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। उज्जैन में लोकायुक्त पुलिस विशेष स्थापना के अधीक्षक पद पर सेवारत दिलीप कुमार सोनी को मऊगंज का नया एसपी नियुक्त किया गया है। यहां दिलीप कुमार सोनी जिले के नए पुलिस कप्तान के रूप में कानून व्यवस्था को संभालने का काम करेंगे।

IAS संजय कुमार जैन और IPS दिलीप सोनी को कमान

सरकार ने घटना के महज चार दिनों अंदर कड़ा एक्शन लेते हुए मऊगंज एसपी को हटाकर दबंग आईपीएस ऑफिसर दिलीप सोनी को मऊगंज का नया एसपी बनाया है। जबकि, कलेक्टर को हटाने का आदेश समान प्रशासन विभाग की ओर से जारी करते हुए अजय श्रीवास्तव को हटाकर 2015 बैच के IAS संजय कुमार जैन को मऊगंज की कमान सौंपी गई है। दरअसल, इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था की खामियों को उजागर किया है। वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की है।

(रीवा से लवकुश पांडेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Ujjain News: नगर निगम इंजीनियर पर महिला सहायक अभियंता ने लगाए गंभीर आरोप, जांच के आदेश

ये भी पढ़ें:  RGPV FD Scam Case: ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व कुलपति समेत कई आरोपियों की 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

Tags :
ASI Dies Mauganj ViolenceMauganj CollectorMauganj Latest NewsMauganj Police AttackMauganj ViolenceMauganj Violence CaseMauganj Violence NewsMP Government Big ActionMP Government Transferred Mauganj SPMP Mauganj ViolenceNewly appointed Mauganj SP Dilip Kumar SoniPolitics on Mauganj Violenceएमपी बीजेपी सरकारमऊगंज एसपीमऊगंज कलेक्टरमऊगंज के कलेक्टरमऊगंज हिंसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article