मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

25 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच किसानों से सोयाबीन खरीदेगी सरकार, जानिए कब से होगी शुरुआत?

MP Government Purchase Soybean भोपाल: केंद्र सरकार की ओर से सोयाबीन की एमएसपी तय होने के बाद अब किसानों से सोयाबीन की फसल खरीदने को लेकर सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। हालांकि जितने समर्थन मूल्य की मांग मध्य...
12:40 PM Sep 13, 2024 IST | Akash Tiwari

MP Government Purchase Soybean भोपाल: केंद्र सरकार की ओर से सोयाबीन की एमएसपी तय होने के बाद अब किसानों से सोयाबीन की फसल खरीदने को लेकर सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। हालांकि जितने समर्थन मूल्य की मांग मध्य प्रदेश में किसान (Farmers in MP) कर रहे थे, वह उन्हें नहीं मिली है। लेकिन, मध्य प्रदेश की मोहन सरकार सोयाबीन खरीदने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि सरकार 100 फीसदी सोयाबीन की खरीदी नहीं करेगी, बल्कि करीब 68 लाख टन में से करीब 28 लाख टन सोयाबीन की खरीद करने वाली है।

सोयाबीन खरीद के लिए मुख्यमंत्री ने लिया बैठक में निर्णय

किसानों से सोयाबीन खरीदने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बैठक कर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह बैठक मुख्य सचिव वीरा राणा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सोयाबीन खरीदी (MP Soyabean MSP Rate ) का कार्य और उसकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं।

25 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच सोयाबीन की खरीदी

बता दें कि, प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी (MP Government Purchase Soybean) का काम 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच किया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी का कार्य 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा।"

सोयाबीन पर सियासत

सोयाबीन के मुद्दे पर प्रदेश में सियासत जारी है। किसानों के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस ने सरकार से सोयाबीन के दाम को 6,000 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की है। हालांकि, सूबे के सीएम मोहन यादव ने इसे अभी 4,892 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदने की MSP लागू होने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: Khargone News: बीजेपी सदस्यता अभियान के बैनर में छाप दी AIMIM पार्षद की फोटो, सोशल मीडिया पर लोग बना रहे मजाक

ये भी पढ़ें: Soyabean MSP Rate: सोयाबीन पर बढ़ने लगी सियासत, बीजेपी और कांग्रेस आए आमने-सामने

Tags :
Bhopal Newsbhopal news in hindiFarmers in MPMP CM Mohan Yadavmp firstMP Government Purchase SoybeanMP newsMP Politics newsMP Soyabean MSP RateSoyabean MSP RateSoybean Farmers in MP

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article