मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Govt Employees: दिवाली से पहले कर्मचारियों ने मोहन सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 50 संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि 21 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है लेकिन पुरानी पेंशन योजना बंद कर दी गई है।
04:31 PM Oct 25, 2024 IST | Akash Tiwari

MP Govt Employees: भोपाल। दिवाली नजदीक है और सरकारी कर्मचारियों ने मोहन यादव सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। पुरानी पेंशन योजना, डीए, एच आर ए और महंगाई भत्ते की मांग को लेकर आज भोपाल के सतपुड़ा भवन और वल्लभ भवन के बाहर सैकड़ो सरकारी कर्मचारियों ने अलग-अलग कर्मचारी संगठनों के बैनर तले प्रदर्शन किया है।

DA, HRA, महंगाई भत्ता और पुरानी पेंशन की कर रहे हैं मांग

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों (MP Govt Employees Protest) का कहना है कि 21 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है लेकिन पुरानी पेंशन योजना बंद कर दी गई है। एमपी फर्स्ट से बातचीत में कर्मचारियों ने कहा कि हमें हर साल जनवरी से लेकर दिवाली तक महंगाई भत्ता मिलता था जिसे सरकार ने बंद कर दिया है और डीए, एचआरए में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है जिसकी वजह से हम प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं।

जल्दी वेतन के नाम पर सरकार लुट रही वाह वाही

सतपुड़ा भवन और वल्लभ भवन के बाहर करीब 50 कर्मचारी संगठनों (MP Govt Employees Unions) ने एक जाजम पर आकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है। कर्मचारियों का कहना था कि सरकार ने एक नोटिफिकेशन लाकर यह दिखाने की कोशिश की है कि हम दिवाली से पहले कर्मचारियों को उनका वेतन दे रहे हैं जबकि यह कोई पहली बार नहीं है जब वेतन दिवाली से पहले मिल रहा है। सरकार यह दिखावा करके वाह वाही लूटना चाहती है।

मंहगाई भत्ता बढ़ाने की भी कर रहे हैं मांग

केंद्र सरकार तथा अन्य पड़ौसी राज्यों में सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में हाल ही बढ़ोतरी की गई है तथा बढ़ा हुआ डीए कर्मचारियों की तनख्वाह में जुड़कर भी आने लग गया है। अब इसी बात को लेकर राज्य के सरकारी कर्मचारी आक्रोशित हैं। वे भी पड़ौसी राज्यों के समान ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं जिस पर अभी तक सरकार ने कोई खास, अपडेट जारी नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:

Tags :
DAgovt employeesHRAMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First Newsmp govtMP Govt EmployeesMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article