मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Govt Job: मोहन सरकार का युवाओं को तोहफा, 5 साल में 5 लाख सरकारी नौकरी

MP Govt Job भोपाल: युवाओं के लिए मध्य प्रदेश की मोहन सरकार तोहफा (Government Jobs in Madhya Pradesh) देने जा रही है। प्रदेश में खाली पदों पर मोहन सरकार बंपर भर्ती करने जा रही है। वित्त विभाग ने इसकी मंजूरी...
08:14 AM Nov 20, 2024 IST | Saraswati Chandra

MP Govt Job भोपाल: युवाओं के लिए मध्य प्रदेश की मोहन सरकार तोहफा (Government Jobs in Madhya Pradesh) देने जा रही है। प्रदेश में खाली पदों पर मोहन सरकार बंपर भर्ती करने जा रही है। वित्त विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है। सरकार ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के संवर्गों के खाली पदों पर भर्ती सर्कुलर जारी कर दिया है। यह सीधी भर्ती उक्त श्रेणी के विभिन्न संवर्गों के संबंधित है। सरकारी विभागों में ड्राइवर के पदों पर भर्ती होगी और ये आउटसोर्स के जरिए भरे जाएंगे।

एमपी में सरकारी नौकरी की बौछार!

मोहन सरकार ने भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सीएम मोहन यादव ने बताया कि जिन विभागों में पद खाली हैं, उनके लिए भर्ती प्रक्रिया (Government Jobs Recruitment in Madhya Pradesh) शुरू करने के निर्देश दिए हैं। अलग अलग विभागों में जल्द ही विज्ञापन जारी किए जाएंगे। कुछ भर्तियां एमपीपीएससी से होंगी वहीं कुछ सीधी भर्ती की जाएंगी। साथ ही निजी कंपनियों में भी युवाओं की भर्ती होगी।

मध्य प्रदेश में विभागों में खाली पदों की स्थिति

बता दें कि  1 अप्रैल 2024 में विभागों में खाली पदों की स्थिति क्या है, कितने पद खाली हैं इसकी जानकारी विभिन्न विभागों से ली जा रही है। सरकार ने पहले ही घोषणा की थी इस साल वो 1 लाख पदों पर भर्ती करने वाली है। इसके लिए विभागों से जानकारी मांगी गई है। सरकार ने सर्कुलर में संकल्प पत्र का जिक्र किया है और अपने वादे को पूरा करने की बात दोहराई है। 5 साल में ढाई लाख सरकारी नौकरियों देने का वादा किया था।

2 चरणों में भर्ती प्रक्रिया

कर्मचारी चयन मंडल, एमपी-पीएससी या अन्य संस्थाओं के जरिए चल रही भर्ती प्रक्रिया (MP Govt Job Exam) वाले खाली पदों को शामिल नहीं किया गया है । ऐसे संवर्ग जिनमें खाली पदों की संख्या 50 है, उनकी पद पूर्ति 2 चरणों (Government Jobs Recruitment) में होगी। भर्ती प्रक्रिया 2 किश्तों में पूरी होने वाली है। इनमें से 50% पद 31 मार्च 2025 तक और बाकी 50 प्रतिशत पद 2026 में भरे जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Narmadapuram News: ठेके पर पढ़ाने के लिए जा रही महिला टीचर, स्थायी अध्यापक काट रहे मौज!

ये भी पढ़ें: Kamalnath Target MP Government: मोहन सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का तंज, बोले- ये कौन सा तालिबानी शासन चल रहा है?

Tags :
Government Jobs in Madhya PradeshGovernment Jobs RecruitmentGovernment Jobs Recruitment in Madhya PradeshMP Cabinet big Decisionmp govt jobMP Govt Job ExamMP Mohan CabinetMP Mohan Governmentएमपी में बंपर वैकेंसीएमपी में सरकारी नौकरीएमपी मोहन सरकारएमपी सीएम मोहन यादव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article