मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Shlok Vachan Competition: गीता जयंती पर मध्य प्रदेश सरकार करवाएगी श्लोक वाचन प्रतियोगिता

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने जानकारी दी है कि गीता जयंती के अवसर पर गीता के श्लोक की वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
02:00 PM Nov 22, 2024 IST | Akash Tiwari

MP Shlok Vachan Competition: भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने सनातन धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक और सराहनीय कदम उठाया है। आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सरकार द्वारा आगामी दिनों में कराई जाने वाली एक प्रतियोगिता को लेकर जानकारी दी है जिसमें मध्य प्रदेश के लोग सहभागी बनेंगे।

मध्य प्रदेश सरकार कराएगी गीता के श्लोक की वाचन प्रतियोगिता

सनातन धर्म और संस्कृति को लेकर मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार हमेशा से ही प्रतिबद्ध रही है और अब एक नई प्रतियोगिता MP Shlok Vachan Competition का आयोजन भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जानकारी दी है कि गीता जयंती के अवसर पर गीता के श्लोक की वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इस्कॉन संस्थान और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में होगा आयोजन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बात की जानकारी मीडिया को देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा, “हमारी सरकार के प्रयास से गीता जयंती के अवसर पर इस्कॉन संस्थान और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रतियोगिता (MP Shlok Vachan Competition) का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि पहले भी मध्य प्रदेश सरकार इस प्रकार के आयोजन करती आई है।”

यह भी पढ़ें:

Adani Share News: अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त गिरावट, एक दिन में ही ढाई लाख करोड़ का नुकसान

MP Congress News: कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक से दिग्गजों की दूरी, नेताओं ने सुनाई खरी खोटी तो जीतू पटवारी का दर्द आया बाहर

राहुल ने लगाया गौतम अडानी पर 2000 करोड़ के घोटाले का आरोप तो BJP ने पूछा, ‘कांग्रेसी सरकार ने क्यों लिया उससे चंदा’

Tags :
CM Mohan yadavGita JayantiGovt competitionMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMohan Yadav GovtMP CM Mohan Yadavmp firstMP First Newsmp govtMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article