मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Govt School News: सरकारी स्कूल में अध्यापकों के बीच चले जूते-चप्पल, शिक्षिकाओं ने कहा, वॉशरूम जाते समय टीचर छिपकर बनाते हैं वीडियो

MP Govt School News: ग्वालियर। प्रदेश के शिक्षा विभाग की स्थिति किसी से छिपी नही है। आए दिन शिक्षा विभाग से जुड़ी शिकायतें या मामले मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में भी सामने आया है।...
11:19 AM Sep 25, 2024 IST | Suyash Sharma

MP Govt School News: ग्वालियर। प्रदेश के शिक्षा विभाग की स्थिति किसी से छिपी नही है। आए दिन शिक्षा विभाग से जुड़ी शिकायतें या मामले मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में भी सामने आया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक माध्यमिक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शिक्षक और शिक्षिका आपस में चप्पल और सैंडल से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के अडूपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। यहां एक महिला और पुरुष शिक्षक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जूते-चप्पल चलने लगे। किसी तरह मामले को शांत करवाया गया और दोनों अध्यापक अपनी-अपनी शिकायत लेकर शिरोल थाने भी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि यह वीडियो स्कूल में ही पढ़ने वाले किसी बच्चे के पैरंट्स ने बना लिया था।

इस तरह बड़ा विवाद

जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रतूड़ी और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक शिशुपाल जादौन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तभी शिशुपाल ने महिला शिक्षक को धक्का देकर गिराना चाहा और जब महिला शिक्षिका ने इस बात का विरोध किया तो शिशुपाल ने उसे चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। जब शिशुपाल नही मानना तो महिला ने भी जबाव में अपनी सेंडिल उतर ली और एक दूसरे के बीच चुटिया मार युद्ध शुरू हो गया। इस पूरे कांड को देखकर स्कूल में मौजूद बच्चे बुरी तरह से घबरा गए और स्कूल के कमरों में जाकर छिप गए।

लाइव चल रहा यह वीडियो

सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव चल रहा था। स्कूल के लाइव हंगामे के प्रसारण पर सभी अपनी प्रतिक्रियाएं देने में लगे हुए थे। इसके बाद दोनों लोग अपनी अपनी शिकायत लेकर शहर के सिरोल थाने में पहुंचे। थाने में पुलिस ने दोनों पक्षों की सुनवाई कर मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

ग्वालियर के अडृपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल में ही शासकीय प्राथमिक स्कूल संचालित होता है। एक भवन एक स्कूल अवधारणा के चलते यहां 200 बच्चों पर 8 शिक्षक हैं, जिनमें से चार महिलाएं हैं व चार पुरुष शिक्षक हैं। कुछ दिनों से यहां शिक्षिका विद्या रतूड़ी से शिक्षक शिशुपाल सिंह जादौन व शाला प्रभारी राजीव गौतम की पटरी मेल नहीं खा रही। पुरुष शिक्षकों का आरोप है कि महिला शिक्षक देरी से आती हैं। जबकि महिला शिक्षकों का आरोप है कि पुरुष शिक्षक उनके छुपकर वीडियो बनाते हैं। यह बात उनको स्कूल के ही छात्रों ने हाल ही में बताई है।

सोमवार को प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले एक बच्चे के पिता स्कूल में आए थे। उन्होंने स्कूल परिसर में वीडियो बनाना शुरू कर दिया कि सुबह समय पर कौन-कौन टीचर आए हैं। यहां शाला प्रभारी राजीव गौतम को लगा कि यह विद्या रतूड़ी मैडम ने बुलाया है। इस पर शिक्षक शिशुपाल सिंह जादौन भी नाराज हो गए। जब महिला क्लास रूम में घुस रहीं थीं तभी शिशुपाल ने उन पर हमला कर दिया। दोनों के बीच हाथा पाई होने लगी।

मैडम को धक्का दिया और चप्पल से मारा

इस झगड़े में सबसे पहले शिशुपाल ने मैडम विद्या रतूड़ी को धक्का दिया। जिस पर सीढ़ियों से शिक्षिका गिरते-गिरते बची। इसके बाद इसके बाद फिर महिला को चांटे मारने लगा। महिला ने धक्का देकर विरोध किया तो चमड़े की चप्पल उतारकर उन पर टूट पड़ा। बचाव में महिला ने भी चप्पल उतारकर तीन से चार जड़ दी। इसी समय वीडियो बनाने वाला अंदर पहुंचा तो शिक्षक शिशुपाल ने अपना जूता नीचे फेंक दिया। पर महिला ने इसी समय उसमें दो से तीन हाथ जमाकर रख दिए।

मुझे परेशान किया जा रहा है, हमारे वीडियो बना रहे हैं

शिक्षिका विद्या रतूड़ी का कहना है कि मुझे स्कूल में परेशान किया जा रहा है। हमें छात्रों ने बताया कि जब हम वॉशरूम में जाते हैं तो बाहर से यह वीडियो बनाते हैं। आते-जाते में वीडियो बनाते हैं। जरा सी देर हो जाए तो नाराजगी जताते हैं। छोटी-छोटी बातों पर बच्चों के सामने जलील करते हैं। लगातार कुछ मैडम को टारगेट कर रहे हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

इस मामले में सिरोल थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया का कहना है कि दोनों पक्षों ने शिकायत की थी, लेकिन मामला शिक्षा विभाग था और दोनों पक्ष पहले अपने संकुल्प केन्द्र पर भी शिकायत कर चुके हैं। जिस कारण मामले को आगे की जांच के लिए शिक्षा विभाग को सौंप दिया है। सरकारी स्कूल में महिला और पुरुष अध्यापकों के बीच हुई लड़ाई के इस मामले को जिला शिक्षा अधिकारी ने भी अपने संज्ञान में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:

MP BJP Membership: भाजपा का अनोखा सदस्यता अभियान, BJP मेम्बर बनो, एक रुपए में मोबाइल स्टीकर लगवाओ

Para Olympics 2024: पैरा ओलंपिक में पदक विजेताओं को सरकार देगी 1-1 करोड़ रूपए और सरकारी नौकरी

Government Gift To Employees: मोहन सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को देने जा रही है नई स्कीम, मीटिंग में लिए अहम फैसले

Tags :
govt schoolgovt school teacher fightgwalior city newsgwalior local newsGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP govt school newsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article