मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Police DGP: जल्द तय होगा, कौन बनेगा एमपी में अगला पुलिस डीजीपी

मध्य प्रदेश के सीनियर आईपीएस अरविंद कुमार, कैलाश मकवाना और अजय शर्मा में से कोई एक प्रदेश पुलिस का नया मुखिया बन सकता है।
05:05 PM Nov 22, 2024 IST | Saraswati Chandra
featuredImage featuredImage

MP Police DGP: भोपाल। मध्यप्रदेश के सीनियर आईपीएस अरविंद कुमार, कैलाश मकवाना और अजय शर्मा में से कोई एक प्रदेश पुलिस का नया मुखिया बन सकता है। नए डीजीपी को लेकर गुरुवार को दिल्ली में बैठक हुई जिसमें प्रदेश सरकार की ओर से 1988 से 1991 बैच के भेजे गए आईपीएस अफसरों के 9 नामों पर चर्चा हुई।

सीएम मोहन यादव के विदेश दौरे से पहले हो जाएगा फैसला

यूपीएससी ने एमपी सरकार के भेजे गए नामों में से 3 नामों का पैनल भेजा है। इनमें होमगार्ड डीजी अरविंद कुमार, पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन कैलाश मकवाना और ईओडब्ल्यू के डीजी अजय शर्मा का नाम शामिल है। दिल्ली में हुई मीटिंग में यूपीएससी के प्रतिनिधि शामिल हुए। मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही पैनल में शामिल किसी एक के नाम पर अपनी मुहर लगाएगी।

जिन नामों को डीजीपी (MP Police DGP) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनमें मकवाना 2025 बैच के आईपीएस हैं और उनका रिटायरमेंट दिसंबर 2025 में है। वह अपनी ईमानदार छवि और सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। अरविंद कुमार 1988 बैच के आईपीएस हैं, इनका रिटायरमेंट मई 2025 में है। उच्च स्तर पर और विभाग में इनका समन्वय अच्छा है। अपनी बेहतर कार्यशैली के चलते डीजीपी बनने की कतार में हैं। इसके अलावा अजय शर्मा 1989 बैच के आईपीएस हैं, इनका रिटायरमेंट 2026 अगस्त को है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश, डीजीपी का कार्यकाल 2 साल का हो

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि किसी भी प्रदेश में जो भी अफसर डीजीपी (MP Police DGP) बनेगा, उसका कार्यकाल कम से कम दो साल का हो। ऐसे में उन्ही अफसरों का नाम भेजा गया है, जिनके रिटायरमेंट का समय 2 साल या इससे अधिक बचा है। डीजीपी सुधीर सक्सेना का कार्यकाल 30 नवंबर तक है। एक दिसंबर को नए डीजीपी चार्ज ले लेंगे। अभी जिसका भी नाम तय होगा, वो पीएचक्यू में ओएसडी बन 30 नवंबर तक कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें:

MP Vidhan Sabha Chunav 2024: विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा उपचुनाव में मतगणना को लेकर कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से बड़ी मांग

MP Air Pollution: दिल्ली के बाद एमपी की हवा हो रही जहरीली, इन शहरों के खराब हैं हालात?

MP Shlok Vachan Competition: गीता जयंती पर मध्य प्रदेश सरकार करवाएगी श्लोक वाचन प्रतियोगिता

Tags :
CM Mohan yadavMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP DGPmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP PoliceMP Police DGPएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें