अतिथि शिक्षकों से बोले पटवारी- जब तक न्याय नहीं मिल जाता, जारी रहेगी लड़ाई

MP Guest Teacher Regularization Controversy भोपाल: मध्य प्रदेश में लंबे समय से अतिथि शिक्षक नियमितीकरण और कुछ अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बीती रात भोपाल में अतिथि शिक्षकों को पुलिस द्वारा खदेड़ा भी गया जिसमें कुछ अतिथि...
अतिथि शिक्षकों से बोले पटवारी  जब तक न्याय नहीं मिल जाता  जारी रहेगी लड़ाई

MP Guest Teacher Regularization Controversy भोपाल: मध्य प्रदेश में लंबे समय से अतिथि शिक्षक नियमितीकरण और कुछ अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बीती रात भोपाल में अतिथि शिक्षकों को पुलिस द्वारा खदेड़ा भी गया जिसमें कुछ अतिथि शिक्षकों के घायल होने की भी खबर है। अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अतिथि शिक्षकों के बीच पहुंचकर उनकी लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।

अतिथि शिक्षकों के बीच बोले पटवारी - न्याय तक लड़ाई जारी रहेगी

बीते दिन भी जीतू पटवारी ने अतिथि शिक्षकों (MP Guest Teacher Controversy) से मुलाकात की थी और आज भी वह धरने पर बैठे अतिथि शिक्षकों के बीच पहुंचे। पटवारी ने अतिथि शिक्षकों की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। पटवारी ने कहा - "मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी तन, मन और धन से हमारे अतिथि शिक्षकों (Guest Teacher in MP) के साथ खड़ी है। जब तक प्रदेश के शिक्षकों को न्याय नहीं मिल जाता, यह लड़ाई जारी रहेगी।"

कांग्रेस के अन्य नेता भी कर चुके हैं समर्थन

बता दें कि, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से पहले कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता भी अतिथि शिक्षकों के धरने (MP Guest Teacher Regularization Controversy) में पहुंचकर उनकी मांग का समर्थन कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के अलावा कई अन्य नेताओं ने पहुंचकर अतिथि शिक्षकों की मांग का समर्थन किया है।

ये भी पढ़ें: Dhirendra Krishna Shashtri: हवस का पुजारी क्यों बोला जाता, मौलवी या पादरी क्यों नहीं?- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

ये भी पढ़ें: मंदसौर में बदमाशों ने दलित युवक को अर्धनग्न कर जूते की माला डालकर घुमाया, नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से पूछा- क्या यही है राम राज्य?

Tags :

.