मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Guest Teachers: एमपी के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से अतिथि शिक्षकों को हटाने की तैयारी, वजह जान हो जाएंगे हैरान

MP Guest Teachers भोपाल: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस योजना के तहत प्रदेश के महाविद्यालयों में सर्व सुविधायुक्त गुणवत्तापूर्ण माहौल देने के लिए 52 महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (Prime Minister College of Excellence) घोषित किया गया था। अब...
09:32 AM Jan 21, 2025 IST | Amit Jha

MP Guest Teachers भोपाल: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस योजना के तहत प्रदेश के महाविद्यालयों में सर्व सुविधायुक्त गुणवत्तापूर्ण माहौल देने के लिए 52 महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (Prime Minister College of Excellence) घोषित किया गया था। अब इन कॉलेजों से अतिथि शिक्षकों को हटाने की तैयारी चल रही है। अतिथि शिक्षकों को मध्य प्रदेश के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से हटाकर दूसरे महाविद्यालयों में भेजा जाना है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इस फैसले से प्रदेश के अतिथि शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है।

...तो इसलिए अतिथि शिक्षकों को हटाने की चल रही तैयारी

मध्य प्रदेश के अधिकतर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में गेस्ट टीचर की संख्या काफी अधिक हो गई है, जिसके चलते उच्च शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से हटाने का फैसला लिया है। उच्च शिक्षा विभाग के इस फैसले से इन कॉलेजों के अतिथि शिक्षकों की परेशानी एक बार फिर से बढ़ने वाली है। अतिथि शिक्षकों को दूसरे महाविद्यालय का विकल्प चुनने का मौका दिया गया है। बता दें कि, मध्य प्रदेश में 4500 अतिथि शिक्षक हैं। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में 500 अतिथि शिक्षकों के पास कोई काम नहीं है।

MP के 52 महाविद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस घोषित

दरअसल, मध्य प्रदेश के 52 महाविद्यालयों को इस सत्र में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (MP Guest Teachers) घोषित किया गया था। इस योजना के तहत इन महाविद्यालयों को सर्व सुविधायुक्त गुणवत्तापूर्ण माहौल देने के लिए जोर-शोर से काम चल रहा है। यही वजह है कि इन कॉलेजों में खाली पदों पर दूसरे सामान्य महाविद्यालयों से प्राध्यापकों को भर्ती की गई है। हालांकि इसके लिए विभागीय स्तर पर आवेदन और साक्षात्कार भी हुए थे।

28 जनवरी तक नए महाविद्यालय का आवंटन

उच्च शिक्षा विभाग से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के अतिथि शिक्षकों को 20 से 25 जनवरी के बीच अपनी रुचि के महाविद्यालय (Prime Minister College of Excellence) का विकल्प चुनने का मौका मिला है। इसके बाद उन्हें 28 जनवरी तक नए महाविद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे। जबकि, इसी महीने 31 जनवरी तक कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

ये भी पढ़ें: MPESB Govt Teachers Jobs: सरकारी शिक्षकों के 10758 पदों पर निकली भर्ती, यह रही पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें: Mahakal Mandir Reel: महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर रील्स से पुजारी नाराज, हो सकता है एक्शन!

Tags :
Government College in MPGuest Teachers DemandGuest Teachers in MPHigher Education DepartmentMP Guest TeachersMP Higher Education DepartmentMP Prime Minister College of ExcellenceMP Prime Minister College of Excellence NewsPrime Minister College of Excellenceएमपी उच्च शिक्षा विभागएमपी में अतिथि शिक्षकएमपी में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंसप्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article