MP Guna News: गुना कलेक्टर खुद उतरे फील्ड में, सामने खड़े होकर भरवाएं रोड़ के गड्डे
MP Guna News: गुना। जिले में रोड़ पर गड्डों के चलते दुर्घटनाएं होने की कई खबरें आ रही हैं। ऐसे में किसी भी संभावित बड़ी दुर्घटना को रोकने के लिए गुना कलेक्टर पूरी टीम के साथ फील्ड में जाकर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को गुना के फतेहगढ़ चौराहा ओल्ड टोल टैक्स के पास दौरा किया। यहां सर्विस रोड पर लगभग दो घंटे से अधिक समय तक खड़े रहकर अपने सामने सड़क के गड्डे भरवाएं एवं लेवलिंग का काम कराया।
साथ चल रहे अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
गुना कलेक्टर ने अपने दौरे (MP Guna News) के दौरान ही सड़क के साइड में शोल्डर्स की साफ-सफाई कराए जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सड़क पर गड्डे भरवाने के बाद कलेक्टर ने चिंताहरण से मारूति शोरूम तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। सड़क निर्माण कार्य की धीमी चाल को देखते हुए उन्होंने साथ में चल रहे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क लेवलिंग के काम की स्पीड बढ़ाने के आदेश दिए।
चांचौड़ा थाना क्षेत्र में मिली युवक की लाश
मध्य प्रदेश के गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र में आज फिर एक और लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। लाश एक युवक की बताई जा रही है जो दो दिन पहले घर से निकला था, उसके बाद वापिस घर नहीं पहुंचा। लाश पर चोटों के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद युवक की मौत का सही कारण पता चलेगा।
पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र में राजस्थान बॉर्डर और एमपी बॉर्डर के बीच रोड़ के पास एक खेत में शव मिला है। शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश की शिनाख्ती करवाई। शव की पहचान सोनू भील पुत्र कालूराम भील निवासी ग्राम जूनापानी के रूप में हुई है। लाश के पैरों पर चोटों के निशान हैं। चांचौड़ा थाना प्रभारी माचल सिंह मंडेलिया ने बताया कि लाश के पैरों में करंट लगने के निशान हैं जिसकी पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: