मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Gwalior Court: कोर्ट ने कहा, “पत्नी के साथ पति का अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना अपराध नहीं”

ग्वालियर की विशेष कोर्ट ने पति द्वारा पत्नी के साथ धारा 377 यानी अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के मामले मे एक बड़ा फैसला सुनाया है।
03:28 PM Jan 11, 2025 IST | Suyash Sharma

MP Gwalior Court: ग्वालियर। ग्वालियर की विशेष कोर्ट ने पति द्वारा पत्नी के साथ धारा 377 यानी अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के मामले मे एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि पति का पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना अपराध नहीं है। कोर्ट ने अपने आदेश मे मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मामले मे हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश का हवाला भी दिया। कोर्ट के आदेश में विशेष न्यायाधीश विवेक कुमार ने पति पवन मौर्य को अप्राकृतिक कृत्य (अननेचुरल सेक्स) करने के आरोप पर क्लीन चिट दे दी।

पति ने दर्ज कराया था पति के खिलाफ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का मामला

इस प्रकरण की जानकारी देते हुए अजय द्विवेदी एडवोकेट ने बताया कि आरोपी पवन का विवाह 30 नवंबर 2020 को हुआ था। लेकिन चार साल बाद पवन के खिलाफ उसकी पत्नी ने 25 फरवरी 2024 को महिला थाना पड़ाव में एफआईआर दर्ज कराई। इसमें उसने आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीकर अप्राकृतिक कृत्य करता है, मारपीट करता है और दहेज लाने की मांग करता है। दहेज देने से इनकार करने पर पति मारपीट करता है।

कोर्ट ने दी क्लीन चिट

स्पेशल ट्रायल कोर्ट (MP Gwalior Court) में पति के खिलाफ अप्रकृतिक यौन संबंध कायम करने की धारा-377 के साथ ही दहेज प्रताड़ना अधिनियम, घरेलू हिंसा व मारपीट सहित अन्य धाराओं में दर्ज प्रकरण पर सुनवाई हुई। इस मामले मे दोनों पक्षों के अभिभाषकों द्वारा पेश किये गए तर्कों पर विचार करने के बाद स्पेशल न्यायालय ने आरोपी पवन के विरुद्ध अप्रकृतिक यौन संबंध स्थापित करने के लिए दर्ज धारा 377 के आरोप से पति को क्लीनचिट दे दी।

अन्य मामलों में जारी रहेगी ट्रायल

न्यायालय (MP Gwalior Court) ने मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के प्रकरण में हाई कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा पुरुष का पत्नी के साथ यौन क्रिया बलात्कार नहीं है। यदि धारा 377 के तहत परिभाषित अप्राकृतिक यौन संबंध पति द्वारा पत्नी के साथ किया जाता है, तो इसे भी अपराध नहीं माना जा सकता। हालांकि पत्नी द्वारा पति के खिलाफ दर्ज अन्य धाराओं में दर्ज प्रकरण की ट्रायल जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur High Court News: हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, कहा- लोकसेवकों के वेतन की जानकारी गोपनीय नहीं

Gwalior High Court News: एमपी हाई कोर्ट का शत्रु भूमि को लेकर बड़ा फैसला, सरकार को दिया झटका

Gwalior Consumer Court: डॉक्टरों ने इलाज में की लापरवाही, अब देना होगा एक लाख का हर्जाना

Tags :
Act 377Family courtGwalior courtGwalior High CourtMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Gwalior CourtMP High CourtMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article