मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

कोरोना के बाद अब एमपॉक्स, MP में मंकी पॉक्स पर ये क्या बोल गए स्वास्थ्य मंत्री?

MP Health Minister on Monkeypox भोपाल: मंकी पॉक्स से दुनिया के कई देशों में कोहराम जारी है। वहीं, मध्य प्रदेश में मंकी पॉक्स को लेकर एमपी फर्स्ट के साथ खास बातचीत में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने...
04:14 PM Aug 21, 2024 IST | Saraswati Chander

MP Health Minister on Monkeypox भोपाल: मंकी पॉक्स से दुनिया के कई देशों में कोहराम जारी है। वहीं, मध्य प्रदेश में मंकी पॉक्स को लेकर एमपी फर्स्ट के साथ खास बातचीत में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार ने मंकी पॉक्स को लेकर एडवाइजरी जारी की है। मंकी पॉक्स को लेकर मध्य प्रदेश भी अलर्ट मोड पर है।

मंकी पॉक्स को लेकर मध्य प्रदेश अलर्ट

मध्य प्रदेश संवाददाता से खास बातचीत में राजेंद्र शुक्ल ने कहा, "एहतियात के तौर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली और समीक्षा (Monkey pox advisory issued) की है। खासतौर से लोगों को इस बीमारी के बारे में बताया जाएगा। ये बीमारी जानवरों से फैलती है इसलिए लोगों को सलाह भी दी जा रही है कि यदि किसी तरह के symptoms दिखाई दे तो फोरन स्वास्थ्य विभाग को खबर दें।"

इन देशों से MP आने वालों पर विशेष नजर

इसके साथ ही मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले और अफ्रीकन देश से आने वाले नागरिकों को लेकर स्वास्थ्य विभाग विशेष रूप से अलर्ट है। इन देशों से आने वालों पर स्वास्थ्य की दृष्टि से निगरानी रखी जा रही है।

मंकी पॉक्स को लेकर गाइडलाइन जारी

राजेंद्र शुक्ल ने मध्यप्रदेश में मंकीपॉक्स से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मंकी पॉक्स से बचाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए और आवश्यक प्रबंध किए जाए। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

मंकी पॉक्स पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 14 अगस्त 2024 को मंकीपॉक्स को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑफ इंटरनेशनल कंसर्न (पीएचईआईसी) घोषित किया था। मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोटिक बीमारी है। मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति में सामान्य रूप से बुखार, छाले और लिम्फ नोड्स में सूजन पाई जाती है।

ये भी पढ़ें: Who is George Kurien: एमपी से राज्यसभा सांसद बनेंगे जॉर्ज कुरियन, इंडियन आर्मी में नर्स थी पत्नी, इतनी है कुल संपत्ति

ये भी पढ़ें: निजी स्कूल और बुक सेलर से सांठगांठ कर फर्जी ISBN किताबों से अवैध कमाई करने वाले पब्लिकेशन एजेंट की जमानत अर्जी खारिज

Tags :
Bhopal Latest NewsBhopal NewsCauses of MonkeypoxMonkey pox advisory issuedMonkeypox CasesMonkeypox in IndiaMonkeypox latest newsMonkeypox NewsMonkeypox symptomsMonkeypox symptoms CausesMP Deputy CMmp firstMP Health MinisterMP Health Minister on MonkeypoxMP Latest NewsMP news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article